INDvsNZ से पहले दीपक हुड्डा ने क्यों कहा- मैं पांचवीं पॉजीशन पर ही खेलूंगा क्योंकि नंबर तीन पर तो लेजेंड खेलता है

INDvsNZ से पहले दीपक हुड्डा ने क्यों कहा- मैं पांचवीं पॉजीशन पर ही खेलूंगा क्योंकि नंबर तीन पर तो लेजेंड खेलता है

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने जब भारत के लिए अपना डेब्यू किया था तो हर कोई उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से प्रभावित था. आयरलैंड के खिलाफ उनके शतक के बाद तो सभी फॉर्म से बाहर चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह उन्हें नम्बर तीन पर आज़माने की बात कर रहे थे. फिलहाल इस वक्त हुड्डा न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ हैं और एक बार फिर से जब उनसे नम्बर तीन पर बल्लेबाजी का सवाल किया गया तो उन्होंने उसे सिरे से नकार दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वे पांचवे नंबर पर खेलने के लिए उतरे.

दीपक हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग से ज्यादा बॉलिंग से प्रभावित किया. उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑफ स्पिन बॉलिंग से चार विकेट चटकाए. उन्होंने कहा कि वे अपनी बॉलिंग पर काम कर रहे हैं और ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहते हैं.तीसरे टी20 में उन्हें एक ही ओवर की गेंदबाजी मिली जिसमें उन्होंने 3 रन दिए.

‘नम्बर 3 पर एक दिग्गज़ खेलता है..’
तीसरे टी20 मुकाबले से जब दीपक हुड्डा से उनकी बल्लेबाजी पॉजीशन को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं नंबर पांच पर खेलना पसंद करूंगा क्योंकि नंबर तीन का तो सवाल ही नहीं उठता. उस पॉजीशन पर हमारे लिए एक दिग्गज खेलता है. पांचवें और छठे नंबर पर खेलते हुए हालात में ढलने में थोड़ा वक्त लगता है लेकिन मुझे अपना रोल पता है और स्थिति के अनुसार मैं वैसे ही खेलने की कोशिश करता हूं.' आमतौर पर भारत के लिए नंबर तीन पर विराट कोहली खेलते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस जगह सूर्यकुमार यादव उतरे. कोहली और सूर्या दोनों ही नंबर तीन पर कमाल कर रहे हैं. ऐसे में हुड्डा ने लेजेंड शब्द का इस्तेमाल शायद दोनों के लिए ही किया.

गेंदबाजी पर भी कर रहे मेहनत
दीपक हुड्डा की गेंदबाजी को कई बार नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर कहा, 'मैं एक बैटिंग ऑलराउंडर हूं, इसलिए मेरा रन बनाना भी बहुत जरूरी है, लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं और जब भी टीम को मेरी जरूरत हो मैं काम करना चाहता हूं. जब से मैंने डेब्यू किया है ऑलराउंडर की भूमिका में हूं. बीते तीन महीनों में मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. ये तब भी जारी था जब मैं टीम से बाहर रहा.'