'यह मेरी टीम है और जो हमें चाहिए हम उसे चुनेंगे', हार्दिक पंड्या ने सैमसन-उमरान को नहीं खिलाने पर दिया खरा जवाब

'यह मेरी टीम है और जो हमें चाहिए हम उसे चुनेंगे', हार्दिक पंड्या ने सैमसन-उमरान को नहीं खिलाने पर दिया खरा जवाब

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीत ली लेकिन इसमें कई खिलाड़ियों को मौका नहीं देने पर सवाल उठे. उमरान मलिक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के रवैये पर कई सवाल उठे. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम है और उन्हें जो टीम के हिसाब से सही लगेगा उसे ही चुना जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला वे उनसे लगातार संपर्क में रहते हैं.

स्पोर्ट्स तक ने जब उमरान और संजू सैमसन को एक भी मैच नहीं मिलने के बारे में पूछा तो हार्दिक पंड्या ने कहा, 'मेरे रिश्ते हर खिलाड़ी से एक जैसे ही अच्छे हैं. उन्हें भी पता है की अगर मैं किसी को नहीं खिला पा रहा तो उसके पीछे व्यक्तिगत वजह नहीं है. मैं ऐसा इंसान रहा हूं जो हमेशा लोगों के साथ रहता है, इसीलिए किसी को भी कोई बात लगती है तो वह मुझसे बात कर सकता है. संजू सैमसन को हम खिलाना चाहते थे लेकिन किसी कारण से हम उन्हें नहीं खिला पाए. उनका बाहर बैठना मैं एक क्रिकेटर के तौर पर समझ सकता हूं. अगर मैं आगे भी रहता हुं (कप्तान) तो ऐसा माहौल बनाने की कोशिश रहेगी जहां पर खिलाड़ी कप्तान और कोच से बात कर सके.'

'यह मेरी टीम और…'
इससे पहले हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह उनकी टीम है और वे जरूरत के मुताबिक खिलाड़ियों को चुनते हैं. उन्होंने कहा, “पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे इस लेवल पे फर्क नहीं पड़ता. ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा, हम उसे चुनेंगे. बहुत समय है, सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा, अगर बड़ा सीरीज होता, ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते. ये छोटा सीरिज था, मैं ज्यादा चॉप एंड चेंज में विश्वास नहीं करता और आगे भी विश्वास नहीं करुंगा.”