धोनी को बेहद खास अंदाज में विराट कोहली ने किया याद, कहा "वह हर जगह हैं"

धोनी को बेहद खास अंदाज में विराट कोहली ने किया याद, कहा "वह हर जगह हैं"

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के दो सबसे ज्यादा चहेते चेहरे यानी कि विराट कोहली (Virat Kohli) और एम एस धोनी (MS Dhoni) एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं यह हम सभी जानते हैं. बात मैदान के अंदर की हो या फिर मैदान के बाहर की लगातार कई मौकों पर ऐसा देखने को मिला है. इस साल की शुरुआत को ही ले लीजिए, कोहली ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पद को छोड़ने का फैसला किया तो धोनी उन्हें मैसेज करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे. उन्होंने तब यह खुलासा किया था कि धोनी के मैसेज ने उनकी मदद की थी. सोमवार को एक बार फिर से कोहली ने धोनी के बारे में एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर लिखा कि कैसे पूर्व भारतीय कप्तान हर जगह मौजूद हैं. 

“धोनी हर जगह मौजूद हैं..”
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पानी के बोतल की एक तस्वीर साझा की, जिसमें धोनी की तस्वीर का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए किया गया है. कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "वह हर जगह हैं, यहां तक ​​कि पानी की बोतल पर भी." इससे पहले हाल ही में आरसीबी पॉडकास्ट पर बात करते हुए, कोहली ने इस बात का भी खुलासा किया कि धोनी ने खराब फॉर्म के दौरान उन्हें क्या मैसेज किया. वर्ल्ड कप के दौरान सामने आए इस पॉडकास्ट में कोहली ने कहा, "एकमात्र व्यक्ति जो वास्तव में मेरे पास पहुंचा है, वह एमएस धोनी हैं. मेरे लिए यह जानना एक आशीर्वाद है कि मेरा इतना मजबूत रिश्ता किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ हो सकता है जो मुझसे इतना बड़ा है. यह दोस्ती ढ़ेर सारे आपसी सम्मान पर आधारित है."


धोनी के संन्यास में भी करा था भावुक पोस्ट
जब धोनी ने 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा की थी तो बहुत से लोग नहीं भूल सकते कि कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर किस तरह के पोस्ट किए थे. कोहली ने एक फोटो डाली थी जिसमें वह और धोनी विकेटों के बीच एक साथ नजर आ रहे हैं. उन दोनों की ही साझेदारी में हमेशा से एक-दूसरे की कॉल पर भरोसा दिखाया है. धोनी ने ही कोहली को एक कप्तान के तौर पर तैयार किया था, और ऐसे कई उदाहरण भी हैं जब कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान की राय लेने का फैसला किया जब खेल के दौरान उन्हें मुश्किल हो रही थी.