भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश की बाधा देखने को मिल रही है. पहले बारिश के चलते टॉस में 15 मिनट की देरी हुई. फिर भारतीय बैटिंग के 4.5 ओवर के बाद बारिश आ गई. लगातार तीन घंटे बारिश के चलते मैच रुका रहा. लेकिन अब तय हो गया है कि मैच कब शुरू होगा. बारिश के लगातार आने-जाने के बीच 29-29 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों पारियों के बीच 10 मिनट का ब्रेक होगा. मैच के बीच में कोई ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होगा. पारी के पहले और आखिरी छह ओवर में पावरप्ले रहेगा जबकि बीच के 17 ओवर सामान्य रहेंगे. बारिश के चलते खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर बिना नुकसान के 22 रन था. शुभमन गिल 21 गेंद में 19 और कप्तान शिखर धवन आठ गेंद में दो रन बनाकर नाबाद थे. वनडे सीरीज में अभी भारत 1-0 से पीछे है. उसे पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से हराया था.
बारिश की शुरुआत धीरे-धीरे हुई लेकिन आगे चलकर यह तेज होती गई. आसमान में बादल भी गहराते चले गए. बीच में बारिश थोड़ी धीमी हुई तब उम्मीद बंधी कि शायद मैच जल्द ही शुरू हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भारी बारिश के चलते मैदान में काफी पानी भी जमा हो गया. साथ ही आगे भी इसी तरह के तेज बारिश की संभावना जताई गई है. दर्शकों के बारिश के चलते मैदान छोड़ देने की खबरें भी आ रही हैं. मौसम विभाग ने न्यूजीलैंड के समय के हिसाब से शाम चार से छह बजे के बीच करीब छह मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई थी. ऐसे में इस अवधि में बारिश होती रही.
बीच में दो बार बारिश थमी लेकिन कुछ देर में फिर से इंद्रदेव मेहरबान हो गए. भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे मैदान का निरीक्षण हुआ और सवा 11 बजे से खेल शुरू होने की सहमति बनी. लेकिन इसके कुछ मिनट बाद ही बारिश आई लेकिन ये कुछ पलों में ही चली गई और मैच होने का रास्ता खुला.
टी20 सीरीज में भी बाधा थी बारिश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज भी बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुई थी. इसके चलते केवल एक ही मैच पूरा हो पाया था जिसे भारत ने जीता था. पहला मैच बारिश के चलते पूरी तरह धुल गया था. उसमें टॉस तक नहीं हो पाया था. दूसरा टी20 भारत ने अपने नाम किया था जबकि तीसरे में भी बारिश हुई और डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत दोनों टीमें टाई पर छूटी थीं. ऐसे में टी20 सीरीज 1-0 से भारत के नाम हुई थी.
टी20 के बाद वनडे में भी बारिश का सिलसिला जारी है. इस समय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही देशों में बारिश हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कई मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में बरसात ने धो दिए थे. अब ऐसा न्यूजीलैंड में हो रहा है.