IND vs NZ: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, संजू-शार्दुल बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs NZ: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, संजू-शार्दुल बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि एक बार फिर से भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन बाहर गए हैं. उनकी जगह दीपक चाहर और दीपक हुड्डा आए हैं. न्यूजीलैंड में एक तब्दीली है और तेज गेंदबाज एडम मिल्न की जगह माइकल ब्रेसवेल को लिया गया है.

भारत सीरीज का पहला मुकाबला हार गया था. दूसरे मैच में बारिश की बाधा देखने को मिली. इसके चलते टॉस में देरी हुई. कीवी टीम के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर कहा कि पिच कवर्स से ढकी रही है. लेकिन यह अच्छा विकेट लग रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके तेज गेंदबाजों को इससे मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्लेइंग इलेवन में मिल्न की जगह ब्रेसवेल आए हैं. पहले वनडे में सात विकेट से जीत दर्ज करने में विलियमसन का भी अहम योगदान था. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया था. इस बारे में कीवी कप्तान ने कहा, 'भारत अच्छा खेला था लेकिन मुझे बॉलिंग अटैक का इंटेंट पसंद आया. यह अच्छा प्रदर्शन था और हम इस पर आगे बढ़ना चाहेंगे.'

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस तरह है-

भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड- केन विलियमसन(कप्तान), फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मेट हेनरी, टिम  साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन.