Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के बादलों में खूब चमका भारत का सूर्या, टीम इंडिया के पहाड़ से लक्ष्य के आगे निकला कीवियों का दम

 Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के बादलों में खूब चमका भारत का सूर्या, टीम इंडिया के पहाड़ से लक्ष्य के आगे निकला कीवियों का दम

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand, 2nd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 65 रनों से जीत दर्ज की. भारत की तरफ से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद सूर्यकुमार यादव की फॉर्म जारी रही और उन्होंने 51 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी से टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया. इस तरह न्यूजीलैंड के बादलों के बीच टीम इंडिया के सूर्यकुमार का बल्ला चमका और भारत के 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 126 रन पर ही सिमट गई. वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से सूर्यकुमार के बाद गेंदबाजी में चार विकेट दीपक हुड्डा ने तो दो-दो विकेट मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने लिए. 

99 रन पर गिरे 6 विकेट 
गौरतलब है कि माउंट मोनगानुई के मैदान पर सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारों तरफ अपनी 111 रनों की शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के जड़ डाले. इसके चलते 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का खाता भी नहीं खुला था कि उसके सलामी बल्लेबाज फिन एलन शून्य पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे के बीच जरूर 56 रनों की साझेदारी हुई मगर इसके बाद जैसे ही कॉनवे 22 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. तभी विकेटों की झड़ी सी लग गई और अगले 44 रन के भीतर चार विकेट और गिर गए. इस तरह 99 रन तक के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिर चुके थे.

हुड्डा ने एक ओवर में लिए तीन विकेट 
इस तरह 100 रन के भीतर 6 विकेट गिरने के बाद ही न्यूजीलैंड की हार नजर आने लगी थी और देखते ही देखते अंत में दीपक हुड्डा ने पारी के 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी का सफाया कर डाला. हालांकि हुड्डा हैट्रिक लेने से चूक गए लेकिन ओवर हैट्रिक जरूर पूरी कर डाली. हुड्डा ने ईश सोढ़ी, टिम साउदी और एडम मिल्ने को अपने एक ओवर के अंदर आउट करके न्यूजीलैंड को 126 रनों पर रोक दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक 52 गेंदों पर 61 रनों की पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के केन विलियमसन ही लगा सके. जबकि भारत की तरफ से सबसे अधिक 2.5 ओवर में 10 रन देकर दीपक हुड्डा ने 4 विकेट लिए. 

 

विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने इच्छानुसार चौके-छक्के जड़े और उन्होंने अपनी पारी के अंतिम 64 रन के लिये महज 18 गेंद खेलीं. देखने में भले ही उनकी पारी सरल नहीं दिख रही थी लेकिन सूर्यकुमार का कहना है कि उन्होंने इसे ‘सरल’ बनाये रखा और मैदान पर फील्डिंग के हिसाब से ही इतनी ‘रेंज’ के शॉट्स लगाये. स्पिनर ने जब ऑफ स्टंप की ओर गेंद पिच की तो उन्होंने कवर पर इनसाइड आउट शॉट खेला जब तेज गेंदबाजों ने गुडलेंथ पर उनके स्टंप को निशाना बनाया तो उन्होंने फाइन लेग पर इसे छक्के तक पहुंचाया. इस तरह उन्होंने अपना दूसरा शतक महज 49 गेंद में चौका लगाकर पूरा किया.

 

सूर्यकुमार का शतक और साउदी की हैट्रिक 
लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा डाले गये 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने चार चौके और डीप प्वाइंट में एक गगनचुंबी छक्का जड़ा. भारतीय बल्लेबाज की शानदार लय के सामने इस गेंदबाज की सारी रणनीति विफल हो गई. भारत ने अंतिम पांच ओवर में 72 रन बनाये. टिम साउदी का 20वां ओवर शानदार रहा जिसमें उन्होंने हैट्रिक लगाकर रन गति पर लगाम कसी. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या को आउट कर हैट्रिक ली. शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (51 गेंद, नाबाद 111 रन) के दूसरे टी20 शतक की बदौलत भारत ने रविवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट पर 191 रन बनाये.