'पंत को आराम दो', संजू सैमसन को नहीं खिलाने पर शशि थरूर ने जताई नाराजगी, जानिए क्या कहा

'पंत को आराम दो', संजू सैमसन को नहीं खिलाने पर शशि थरूर ने जताई नाराजगी, जानिए क्या कहा

पहले एशिया कप फिर वर्ल्ड कप और अब न्यूजीलैंड की सीरीज भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. पंत तीसरे वनडे में भी 16 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद एक बार फिर से संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग तेज हो गई. संजू को शामिल किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी कूद पड़े. थरूर ने पंत को आराम देने और संजू को खिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को लगातार मौके ना देना गलत है. शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से लोकसभा के सांसद हैं और संजू भी केरल से ही आते हैं.
 

बड़े नामों की आड़ में लगातार टीम से बाहर रहने वाले संजू को इस साल जब भी मौका मिला तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. साल 2022 में उन्होंने 10 मैचों के दौरान 71 की औसत के साथ 284 रन बनाए हैं. संजू सैमसन को कप्तान धवन की ओर से न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में केवल एक ही मैच में मौका दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस के साथ-साथ कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पंत पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस युवा को एक ब्रेक की जरूरत है. 

शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, 'पंत के लिए एक और विफलता, इससे उन्हें स्पष्ट रूप से सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ब्रेक की जरूरत है. संजू को एक और अवसर से वंचित कर दिया गया. अब उन्हें आईपीएल का इंतजार करना होगा ताकि यह बता सकें कि वह भारत में सर्वश्रेष्ठ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से एक है.'