Ind vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ किस प्लान से जीती टीम इंडिया, कप्तान हार्दिक ने किया खुलासा

Ind vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ किस प्लान से जीती टीम इंडिया, कप्तान हार्दिक ने किया खुलासा

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शतकीय पारी और बाद में पार्टटाइम स्पिनर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की घातक गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को 65 रनों से हराया. ऐसे में टीम इंडिया के जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या का मानना है कि बल्लेबाजों को जब गेंद थमाई जाएगी तो वे हर बार सफल नहीं होंगे लेकिन वह बेहतर गेंदबाजी विकल्पों के लिये अपनी टीम में और अधिक बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को देखना चाहते हैं.

टीम इंडिया ने बनाई बढ़त
गौरतलब है कि मैच के दौरान विराट कोहली के नंबर तीन पर खेलते हुए सूर्यकुमार ने 51 गेंद में नाबाद 111 रन बनाने के बाद ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए जिससे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करके अब टीम इंडिया ने 1-0 से तीन मैचों की टी20 सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था.

ऐसे में जीत के बाद पंड्या ने कहा, ‘‘इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. सभी ने योगदान दिया लेकिन यह निश्चित रूप से सूर्या की एक विशेष पारी थी. हम 170-175 रन के स्कोर में भी खुश रहते. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह मानसिकता में आक्रामक होने के बारे में था. इसका मतलब हर गेंद पर विकेट लेना नहीं है लेकिन गेंद के साथ आक्रामक होना महत्वपूर्ण है.’’

 

सभी एक-दूसरे की सफलता से खुश होते हैं 

अनिल कुंबले और माइकल वॉन जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में गेंदबाजी विकल्पों की कमी की ओर इशारा किया था और टीम में अधिक बल्लेबाजी ऑलराउंडर शामिल करने की वकालत की. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे पंड्या ने कहा कि बतौर कप्तान उनका काम टीम को ड्रेसिंग रूम में सही माहौल देना है.

 

उन्होंने अंत में कहा, ‘‘मैं उनसे पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं, जो वे हैं. उन्हें अपने खेल का आनंद लेने का मौका दें. यह एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां वे सभी एक खुशहाल जगह पर हों. मैं इस टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता से खुश होते हैं और यह महत्वपूर्ण है.’’