न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) में खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला एक बार फिर से गरजा. साल 2022 में कातिलाना फॉर्म जारी रखते हुए सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा शतक लगाया. इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने. ऐसे में सूर्यकुमार की 51 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों से खेली जाने वाली 111 रनों की पारी के न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन भी कायल हो गए. भारत से 65 रनों की हार के बाद केन विलियमसन ने सूर्यकुमार की बल्लेबाजी का लोहा माना और कहा कि वो अलग लेवल पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऐसी पारी मैंने अभी तक किसी भी बल्लेबाज से नहीं देखी थी.
भारत ने दिया था 192 रनों का लक्ष्य
भारत ने सूर्यकुमार की शतकीय पारी के चलते न्यूजीलैंड को 192 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उनकी टीम 65 रन पीछे रह गई. ऐसे में हार के बाद केन विलियमसन ने कहा, "कहा जा सकता है यह हमारा बेस्ट एफ़र्ट नहीं था. सूर्यकुमार की यह अब तक की सबसे अच्छी पारियों में से एक थी जो मैंने देखी है. उनमें से कुछ शॉट्स तो मैंने कभी नहीं देखे. वह अगले स्तर की पारी थी. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और हम अच्छा नहीं कर पाए."
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (51 गेंद, नाबाद 111 रन) के तूफानी शतक से भारत ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. सूर्यकुमार (11 चौके और सात छक्के) ने एक बार फिर तेजतर्रार बल्लेबाजी कौशल का नजारा पेश किया और उनके दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने छह विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गई. उसके लिए कप्तान केन विलियमसन (61 रन) के अर्धशतक के अलावा कोई बड़ा योगदान नहीं कर सका.