IND vs NZ: नए तेवरों में मैदान पर नहीं उतर सकी टीम इंडिया, भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बारिश के चलते रद्द

IND vs NZ: नए तेवरों में मैदान पर नहीं उतर सकी टीम इंडिया, भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बारिश के चलते रद्द

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच वेंलिग्टन में खेले जाने वाले पहले टी20 को लेकर फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. पिछले डेढ़ घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया है. बीच में बारिश रुकी भी थी लेकिन इसके बाद बूंदे काफी तेज हो गई जिसके चलते अंपायर ने अंत में इसे रद्द करने का फैसला किया. बारिश इतनी तेज थी कि दोनों टीमों के कप्तान यहां मैदान पर टॉस के लिए भी नहीं पहुंच पाए. ऐसे में तीन टी20 मैचों की सीरीज में ये मैच धुलने के बाद अब सिर्फ दो मैच बचे हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.

ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आगाज यहां वॉशआउट से हुआ है. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में बाहर हो गई थीं. भारत को जहां इंग्लैंड ने बाहर किया था. वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने. ऐसे में नई टीम के साथ दोनों टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार थीं. लेकिन मैच बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. 

 

वहीं टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने भी पंड्या की तारीफ की थी और कहा था कि, पंड्या एक बेहतरीन लीडर हैं. हमने देखा है कि उसने पिछले आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए क्या किया है. मैंने आयरलैंड सीरीज में पंड्या के साथ समय बिताया है. वे तकनीकी रूप से मजबूत हैं. साथ ही मैदान पर काफी शांत भी रहते हैं, जो महत्वपूर्ण है.'

 

 

 

मैदान के बाहर जहां बारिश हो रही थी, वहीं मैदान के भीतर दोनों टीमों के खिलाड़ी फुटवॉली खेल रहे थे. इस दौरान दोनों टीमों की तरफ से 3-3 खिलाड़ी आपस में भिड़ रहे थे.