भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीसरे टी20 की शुरुआत हो चुकी है. बारिश के चलते टॉस में देरी हुई थी और पूरे मैदान पर कवर्स डाल दिए गए थे. लेकिन अब नेपियर में मौसम साफ हो चुका है जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. नेपियर का मैदान काफी छोटा है जहां स्क्वॉयर बाउंड्री 57 मीटर और 60 मीटर है. जबकि सीधे की बाउंड्री 80 मीटर और 77 मीटर है. हार्दिक पंड्या ने टीम में एक बदलाव किया है. स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की जगह तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की एंट्री हुई है. हालांकि एक बार फिर संजू सैमसन को टीम में मौका नहीं मिला है.
पिच पर ज्यादा उमस नहीं है. ऐसे में गेंदबाजी को इस पिच से मदद मिल सकती है. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव है. टीम के कप्तान केन विलियमसन बाहर हैं और उनकी जगह टिम साउदी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. टॉस के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करने वाले थे. मुझे लगता है कि पिच 40 ओवरों तक एक जैसी ही रहेगी. हां इसपर थोड़ा घास जरूर है. ऐसे में हमारे तेज गेंदबाजों को इससे फायदा मिल सकता है. हमें यहां अपनी गेंदबाजी लाइनअप को प्लानिंग के साथ उतारना होगा. हम कंडीशन के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते.
दोनों टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन

