भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कोचिंग स्टाफ के ब्रेक लेने की आलोचना की है. उनका कहना है कि कोचेज को हमेशा टीम के साथ और तैयार रहना चाहिए. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम के पूरे कोचिंग स्टाफ ने ब्रेक लिया है. इनमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं. इनके अलावा भारत के मुख्य खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हैं. इऩमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे नाम शामिल हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच हैं जबकि हार्दिक पंड्या टी20 और शिखर धवन वनडे में कप्तानी संभाल रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत में रवि शास्त्री ने कोचेज के ब्रेक लेने पर कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ब्रेक में भरोसा नहीं करता. क्योंकि मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और फिर टीम के कंट्रोल में रहना चाहता हूं. आपको इतने ब्रेक किसके लिए चाहिए? आपको आईपीएल के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक मिलता है जो कि पर्याप्त आराम होता है. मुझे लगता है कि कोच को हमेशा साथ होना चाहिए.'
तीसरे दौरे से द्रविड़ ने लिया ब्रेक