हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की मगर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हार मिली. ऐसे में टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण गेंदबाजी माना जा रहा है. क्योंकि 88 रन पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट चटकाने के बाद टीम इंडिया 306 रनों का बचाव नहीं कर सकी. जिसके चलते हार के बाद मैच के दौरान 76 गेंदों में 80 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा कि आत्ममंथन करके मैदान में वापसी करेंगे.
आत्ममंथन करके बनाएंगे नया प्लान
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 306 रन का स्कोर बनाया था, मगर टॉम लाथम (नाबाद 145 रन) और केन विलियमसन (नाबाद 94 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी से मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली. ऐसे में मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अय्यर ने कहा, ‘‘हम जिस स्थिति में थे और जहां से हम 307 रन तक पहुंचे थे, उसे देखते हुए यह शानदार स्कोर था. निश्चित रूप से कुछ चीजें आज हमारे अनुसार नहीं रहीं लेकिन यह सीखने की प्रक्रिया है, हम आत्ममंथन कर सकते हैं और अगले मैच में नई रणनीति से वापसी कर सकते हैं.’’
मानसिक रूप से होना होगा मजबूत
अय्यर ने आगे कहा, "भारत से आकर सीधे यहां खेलना आसान नहीं है. हर जगह पर विकेट बदलता रहता है और आपको इसी चुनौती का सामना करना होता है. आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा, बस परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा.’’