तीन मैचों की टी20 सीरीज हार्दिक पंड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने के बाद अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले वनडे में हार मिली. न्यूजीलैंड ने 307 रनों के टारगेट को बौना साबित हुए 17 गेंद पहले ही मैच समाप्त कर डाला. जिसमें कप्तान केन विलियमसन (94 रन नाबाद) और टॉम लाथम (145 रन नाबाद) की बल्लेबाजी के आगे भारत मैच से दूर होता चला गया. इस तरह सात विकेट से हार के बाद कप्तान धवन निराश दिखे और उन्होंने बताया कि टीम इंडिया से कहां पर बड़ी गलती हुई.
40वां ओवर बना टर्निंग पॉइंट
धवन ने आगे कहा, "लाथम ने हमारी शॉट गेंदबाजी का फायदा उठाया और मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए. उन्होंने 40 ओवर में चार बाउंड्री (पांच) लगाकर मैच का रूख अपनी ओर कर लिया. इस ओवर से पहले हम मैच में बने हुए थे.’’
सबकुछ मेरे मुताबिक़ था
अंत में शतकवीर टॉम लाथम ने अपनी बलेबाजी को लेकर कहा, "यह उन दिनों में से एक रहा जब सब कुछ आपके मुताबिक चलाता है. अंत में थोड़ा मजा आ रहा है. गेंद को फील्डर से दूर मारना और तेजी से दौड़ कर अच्छा लगा. मुझे लगता है कि हमारी तैयारी अच्छी थी. वाशिंगटन सुंदर की गेंद टर्न ले रही थी . यह छोटा मैदान है तो साझेदारी बनाकर आप आखिरी के ओवरों में फायदा उठा सकते हैं.’’