IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जो विराट- सचिन नहीं कर पाए वो अय्यर ने कर दिखाया, बल्ले से लगाई आग

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जो विराट- सचिन नहीं कर पाए वो अय्यर ने कर दिखाया, बल्ले से लगाई आग

भारत और न्यूजीलैंड (India and New zealand) के बीच पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 300 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो कुछ समय के भीतर ही गलत हो गया. टीम की तरफ से ओपनिंग में शुभमन गिल और शिखर धवन ने धांसू शुरुआत दी. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन इस बीच जिस एक बल्लेबाज ने मेला लूटा वो श्रेयस अय्यर थे. गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए और आते ही उन्होंने बेहद संभलकर खेला. इसका नतीजा ये रहा कि अय्यर ने 80 रन ठोक डाले.

सचिन-विराट को छोड़ा पीछे
इसी के साथ अय्यर ने अपने नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड कर लिया. अय्यर ने 76 गेंदों पर 80 रन बनाए. ऐसे में वो न्यूजीलैंड में वनडे मैचों में चार बार लगातार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि ऐसा विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अय्यर का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत हैं. क्योंकि टीम इंडिया साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है.

 

मैच की बात करें तो गिल और धवन ने टीम को धांसू शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े. गिल 50 और धवन 72 रन पर आउट हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव 4 और पंत 15 रन पर पवेलियन लौट गए. लेकिन अय्यर ने 80 और अंत में सैमसन और सुंदर ने 36 और 37 रन की पारी खेल टीम के लिए अहम योगदान दिया.