न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम (Team India) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मैच बारिश में धुल जाने के बाद जब टीम दूसरे टी20 में बल्लेबाजी करने उतरी तो ओपनिंग में एक प्रयोग देखने को मिला. टीम इंडिया में 12 साल के बाद यह प्रयोग दिखा. दरअसल भारत ने सलामी जोड़ी में करीब 10 साल बाद बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ही उतारा. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में कप्तान पंड्या ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इशान किशन (Ishan Kishan) को ओपनिंग में भेजा. दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को संभली हुई शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने 36 रनों की साझेदारी भी की. हालांकि पंत नाकाम रहे और 13 गेंद में छह रन बना सके.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में पंत और किशन के रूप में बाएं हाथ के ओपनर्स के उतरने से पहले आखिरी बार ऐसा 2012 में हुआ था. साल 2012 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में गौतम गंभीर और इरफान पठान ने पारी की शुरुआत की थी. तब पठान को प्रमोशन देकर ओपनिंग के लिए भेजा गया था. उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित (55 रन), गंभीर (45 रन) और विराट (40 रन) की पारियों के बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अपने सामने इंग्लैंड की टीम को ज्यादा देर के लिए टिकने नहीं दिया. पूरी इंग्लैंड टीम महज 80 रनों पर ऑल-आउट हो गई और भारत ने उस मैच को 90 रनों से अपने नाम किया.
पहले भी ओपनर रहे हैं पंत-किशन