12.5 ओवर, 89 रन और चार घंटे की बारिश के बाद भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे रद्द, टीम इंडिया के हाथ से निकला बड़ा मौका

12.5 ओवर, 89 रन और चार घंटे की बारिश के बाद भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे रद्द, टीम इंडिया के हाथ से निकला बड़ा मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला जा रहा दूसरा वनडे मुकाबला रद्द हो गया है. लगातार बारिश के चलते मैच नतीजे तक पहुंचने लायक कंडीशन में नहीं जा सका. टॉस से पहले ही बारिश आई लेकिन बीच में रुकी और कुछ देर खेल हो पाया लेकिन फिर बारिश आ गई. आखिरकार लंबे इंतजार और भरपूर कोशिशों के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. इस मुकाबले में भारत ने दो टुकड़ों में कुल 12.5 ओवर बैटिंग की और एक विकेट गंवाकर 89 रन बनाए. पहले हिस्से में टीम इंडिया ने बैटिंग की और 4.5 ओवर खेले. दूसरे हिस्से में जब 29 ओवर का मैच हो गया तब आठ ओवर खेले लेकिन बारिश ने आगे का सिलसिला रोक दिया. करीब चार घंटे की बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा.

इसके साथ ही भारत के हाथ से न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने का मौका निकल गया. पहला वनडे न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीता था. दूसरा बारिश से धुल गया. अगर तीसरा मैच भारत जीत भी लेता है तब भी सीरीज बराबर ही हो पाएगी. भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज जीती थी. वह भी बारिश से प्रभावित रही थी और एक ही मैच हो पाया था जो भारत के पक्ष में रहा था.

 

एक बार सतर्क शुरुआत की लेकिन 4.5 ओवर के बाद ही बारिश आ गई. तब भारत का स्कोर बिना नुकसान के 22 रन था. करीब तीन घंटे की बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ तो 29-29 ओवर का मुकाबला तय हुआ. दोबारा खेल शुरू होते ही शिखर धवन को मैट हेनरी ने आउट कर दिया. धवन तीन रन बना सके.

 

सूर्या की तेज बैटिंग

सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर उतरे. सूर्या शुरू में जूझते दिखे लेकिन फिर अपने ही अंदाज में उन्होंने बैटिंग की और कमाल के शॉट्स लगाए. जब वे और गिल तेजी से रन बटोर रहे थे तभी फिर से बारिश ने खलल डाल दी. सूर्या 25 गेंद में 34 और शुभमन 42 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्या ने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए. गिल के बल्ले से चार चौके और एक छक्का था. अंपायर्स ने बारिश रुकने का इंतजार किया लेकिन नाउम्मीदी ही हाथ लगी. इस तरह भारत के न्यूजीलैंड दौरे का एक और मैच बारिश ने धो दिया. अभी तक इस दौरे के पांच में से तीन मैच धुल चुके हैं.