IND vs NZ: नेपियर में हो रही लगातार बारिश के चलते अब इतने बजे होगा टॉस, जानिए कितने ओवर का मैच मुमकिन

IND vs NZ: नेपियर में हो रही लगातार बारिश के चलते अब इतने बजे होगा टॉस, जानिए कितने ओवर का मैच मुमकिन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दोनों टीमों के बीच होने वाले टॉस को लगातार हो रही बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. मैदान पूरी तरह गीला है जिसके चलते टॉस भी नहीं हो पाया. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे हैं. ऐसे में अगर मैच नहीं भी होता है तो भी सीरीज भारत के पाले में जाएगा. दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने मैच पर कब्जा कर लिया था. तीसरे टी20 में केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम साऊदी कप्तानी कर रहे हैं.

मैदान को पूरी तरह कवर कर दिया गया है. ऐसे में कितने बजे टॉस होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन कहा ये ही जा रहा है कि, बारिश के छूटते ही अंपायर्स मैदान पर पिच और ग्राउंड को देखेंगे जिसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा. वहीं अगर लगातार बारिश होती है तो ओवर में भी कटौती की जा सकती है. और अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक नहीं रहा तो पहले टी20 के बाद तीसरा टी20 भी रद्द हो सकता है.