IND vs NZ: भारत की पहले बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड की खैर नहीं, आग उगलती गेंद फेंकने वाले उमरान- अर्शदीप ने किया डेब्यू

IND vs NZ: भारत की पहले बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड की खैर नहीं, आग उगलती गेंद फेंकने वाले उमरान- अर्शदीप ने किया डेब्यू

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला वनडे मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क पर खेला जा रहा है जहां केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में हैं. वहीं टी20 सीरीज के मुकाबले वनडे टीम थोड़ी अलग है. वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दो धाकड़ तेज गेंदबाज यानी की अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने डेब्यू किया है. वहीं दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को पहले मुकाबले में मौका नहीं मिला. इसके अलावा पंत और वाशिंगटन सुंदर टीम में हैं.

टी20 सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. ऐसे में वनडे में भी टीम कमाल कर सकती है. साल 2023 में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए इस सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. 

 

ऑकलैंड का मैदान छोटा

बता दें कि ऑकलैंड का मैदान काफी छोटा है. ऐसे में यहां काफी ज्यादा रन बन सकते हैं. लेकिन गेंदबाजों को भी फायदा मिल सकता है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनर शिखर धवन भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. शिखर ने इससे पहले 9 मैचों में भारत की कप्तान की. 7 में जीत और 2 में हार मिली. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2019 में वेलिंगटन के मैदान पर आखिरी बार कोई वनडे मुकाबला जीता था. तब 5 मैचों की सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम की थी.

 

 


हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 110 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं. 55 में भारत तो वहीं, 49 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को जीत मिली. एक मुकाबला टाई भी रहा. वहीं, 5 मैच बेनतीजा रहे.


दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल


न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लाथम (w), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन