न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) ने डेब्यू कर लिया है. और डेब्यू करते ही इस गेंदबाज ने अपने पहले मुकाबले में ही धमाल मचा दिया. उमरान ने अपनी रफ्तार से कीवी बल्लेबाजों को खूब तंग किया. लेकिन जिस तरह से उमरान ने अपना पहला विकेट लिया वो काबिल ए तारीफ था. जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को अपनी गेंद पर पवेलियन भेजा.
उमरान मलिक को 10वें ओवर में शिखर धवन ने गेंदबाजी के लिए बुलाया. इस गेंदबाज ने आते ही 150 की रफ्तार से गेंद फेंकनी शुरू कर दी. उमरान ने इस दौरान पहले 2 ओवर में कुल 9 रन दिए और फिर टीम के कप्तान शिखर धवन ने उन्हें अटैक से हटा दिया.
टी20 डेब्यू नहीं था खास
23 साल के इस गेंदबाज के लिए आयरलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू उतना खास नहीं रहा था. क्योंकि उमरान को पहले ओवर में 14 रन पड़े थे और उसके बाद उन्हें अटैक से हटा लिया गया था. इसके बाद उमरान को दूसरे टी20 में 4 ओवरों के स्पेल में कुल 42 रन पड़े थे. फिर उमरान इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलने के लिए गए लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 56 रन लुटा दिए.