टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंटरनेशनल करियर में फिलहाल सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं. और इस फॉर्मेट में ये बल्लेबाज जमकर बवाल मचा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने कमाल कर दिया और 77 गेंद पर 72 रन की पारी खेली टीम को धांसू शुरुआत दी. लेकिन इन सबके बीच धवन ने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो अब भारत की तरफ से लिस्ट ए क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं.
धवन का धमाका
शिखर धवन ने ये कमाल अपनी 72 रन की पारी के दौरान किया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में हैं. धवन ने ये कारनामा अपने 297वें लिस्ट ए मैच में किया. धवन अब 162 वनडे में कुल 6744 रन बना चुके हैं. इसमें उनके नाम कुल 17 शतक और 20 अर्धशतक हैं. साल दर साल धवन कमाल ही करते जा रहे हैं.
लिस्ट ए में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर - 551 मैचों में 21,999
सौरव गांगुली - 437 मैचों में 15, 622
राहुल द्रविड़ - 449 मैचों में 15,271 रन
विराट कोहली - 296 मैचों में 13,786 रन
एमएस धोनी - 423 मैचों में 13,353 रन
युवराज सिंह - 423 मैचों में 12,633 रन
शिखर धवन- 297 मैचों में 12025 रन
धवन की पारी की बात करें तो ये बल्लेबाज पहले वनडे में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहा था. धवन ने धीमी शुरुआत की लेकिन उन्होंने कुल 13 चौके लगाए. धवन ने एक बार फिर ये साबित किया कि वो फॉर्म में हैं और रन बना सकते हैं. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. लेकिन बाद में उन्हें टिम साउदी ने आउट कर दिया.