ऋषभ पंत टी20-वनडे के आंकड़ों के सवाल पर भड़के, बोले- मेरा रिकॉर्ड कोई खराब नहीं है

ऋषभ पंत टी20-वनडे के आंकड़ों के सवाल पर भड़के, बोले- मेरा रिकॉर्ड कोई खराब नहीं है

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का कहना है कि सफेद गेंद क्रिकेट में उनके आंकड़े खराब नहीं है. हालांकि उन्होंने माना कि उनके टी20 क्रिकेट के नंबर अच्छे नहीं हैं लेकिन अभी उम्र उनके साथ हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले से पहले उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो से बातचीत करते हुए यह बयान दिया. ऋषभ पंत से जब उनके टेस्ट और वनडे व टी20 नंबर्स में अंतर के बारे में पूछा गया तो वे एकदम से उखड़ गए. उन्होंने तीखे लहजे में जवाब दिया.साथ ही इन फॉर्मेट में उनके आंकड़ों की तुलना किए जाने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.

अमेजन प्राइन वीडियो से बातचीत में पंत ने कहा, 'रिकॉर्ड तो एक नंबर है मेरे हिसाब से. मेरा व्हाइट बॉल का रिकॉर्ड भी कोई खराब नहीं है. ठीक है टी20 का ठीक नहीं है.' जब सवाल पूछ रहे हर्षा भोगले ने कहा कि वे खराब नहीं कह रहे हैं तुलना कर रहे हैं तब पंत बोले, 'तुलना करना तो अपनी लाइफ का पार्ट ही नहीं है. अभी में 24-25 साल का हूं. तुलना करना है तो जब मैं 30-32 साल का हो जाऊंगा तब करना. उससे पहले तो कोई लॉजिक नहीं है मेरे लिए.'

पंत को टी20 में ओपनिंग पसंद

 

रनों की कमी से जूझ रहे पंत

हालिया समय में पंत लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के दौरे पर दो टी20 मैचों में उन्होंने बैटिंग की औऱ केवल 17 रन बना सके. वनडे की बात की जाए तो 15 और 10 यानी कुल 25 रन बना सके. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई थी. वे जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे.

 

पंत ने फरवरी 2017 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. वे अब तक इस फॉर्मेट में 66 मैच खेले हैं और तीन अर्धशतक ही लगा पाए हैं. उनके नाम 987 रन हैं. वनडे की बात की जाए तो 30 मैच में एक शतक और पांच फिफ्टी की मदद से 865 रन उनके नाम हैं.