स्टार भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के नंबर 1 टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के लिए ये साल अब तक दमदार साबित हुआ है. सूर्य ने इस फॉर्मेट में वो कमाल किया है जो बेहद कम लोग ही कर पाए हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है जिसमें सूर्य से टीम को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्य का बल्ला जमकर बोला था. सूर्य ने इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में 59.75 की औसत और 189.68 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 239 रन बनाए थे.
इतिहास बनाने का मौका
ऐसे में सूर्य न्यूजीलैंड के खिलाफ भी गेंदबाजी अटैक को तबाह कर सकते हैं. भारत के पास इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, आर अश्विन, कार्तिक, उमेश यादव और अक्षर पटेल जैसे दिग्गज नहीं हैं. ऐसे में सूर्य पर ही सभी की नजरें टिकी होंगी. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्य पर अहम जिम्मेदारी होगी. 32 साल के इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल डेब्यू किया था. अब तक सूर्य 40 टी20 खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 179.07 की स्ट्राइक रेट और 41.41 की औसत के साथ कुल 1284 रन बनाए हैं. लेकिन यहां सूर्य के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
बनाने होंगे सिर्फ 287 रन
बता दें कि 1284 रन में से सूर्य ने 1040 रन साल 2022 में ही बनाए हैं. सूर्य अगर इस सीरीज में 287 रन और बना देते हैं तो वो पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.