टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिखाया है. सूर्यकुमार की फॉर्म इस साल अपने शिखर पर है और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ उन्होंने दूसरे टी20 में 111 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. इस तरह जहां एक तरफ सभी दिग्गज उन्हें टी20 क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज बता रहे हैं. वहीं भारत के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने वाले टिम साउदी का मानना है कि टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें खुद को लगातार साबित करते रहना होगा.
गौरतलब है कि सूर्यकुमार ने 51 गेंद में नाबाद 111 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट पर 191 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 65 रन से शिकस्त दी. ऐसे में साउदी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘भारत के पास कई महान टी20 खिलाड़ी रहे हैं. सूर्या के लिए बीते 12 महीने शानदार रहे हैं और यह लगातार दमदार पारी खेलने में सफल रहे है. भारत ने न केवल टी20 प्रारूप में बल्कि तीनों प्रारूपों में भी कई अद्भुत क्रिकेटर दिए हैं. आपके पास इतने सारे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय तक खेले हैं और उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ हासिल किया है. इसलिए भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें खुद को लगातार साबित करते रहना होगा. वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक गेंद पर कई तरह के शॉट लगा सकता है. वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 12 महीने से शानदार लय में है. उसने मैच में भी कमाल की पारी खेली.’’
हैट्रिक पर क्या बोले साउदी ?
मैच में 34 रन देकर तीन विकेट सहित हैट्रिक लेने वाले साउदी ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या को आउट किया और सूर्यकुमार को स्ट्राइक पर आने का मौका नहीं दिया. इस 33 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला. कई बार आप अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी विकेट नहीं चटका सकते है लेकिन ये दूसरी स्थिति थी. यह खेल का हिस्सा है.’’