भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शुक्रवार (25 नवंबर) को ऑकलैंड के ईडन पार्क (Eden Park) में अपना वनडे डेब्यू किया. उम्मीद के मुताबिक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू में धमाकेदार तेज गेंदबाजी से पिच पर आग लगा दी. 23 वर्षीय उमरान मलिक ने कई बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ऊपर बॉलिंग की. उन्होंने इस मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए लेकिन परिणाम भारत के पक्ष में नहीं आया. उमरान ने अपने पहले विकेट के तौर पर डेवॉन कॉनवे को पवेलियन भेजा. इसके बाद सोशल मीडिया पर खुशी मनाते उनके परिवार का वीडियो काफी चर्चा में है.
इस वीडियो में उनके विकेट लेते ही पिता अब्दुल राशिद और उनके भाई खुशी से उछलते दिखाई दे रहे हैं. वनडे करियर के पहले विकेट के बाद उनके भाई का जोश देखते बन रहा था. उमरान की मां भी टीवी के सामने अपने बेटे को देख रही थीं और विकेट लेने के बाद खुशी से झूम उठीं. उमरान की मां ने खूब जोश में ताली बजाते हुए उमरान के इस विकेट का जश्न मनाया, इस जश्न में उमरान का पूरा परिवार शामिल रहा.
भले ही टीम इंडिया ने सीरीज में अपना पहला मैच गंवा दिया हो मगर, फिर भी उनका प्रदर्शन सभी को प्रभावित कर गया. उमरान ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 66 रन देने के साथ 2 विकेट भी हासिल किए. सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और अब तीसरा मैच यह तय करेगा कि भारतीय टीम इसे ड्रॉ पर खत्म कर पाएगी या नहीं.