वाशिंगटन की न्यूजीलैंड के खिलाफ सुंदर बैटिंग, 7वें नंबर पर उतरकर ठोकी फिफ्टी, जडेजा-कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी

वाशिंगटन की न्यूजीलैंड के खिलाफ सुंदर बैटिंग, 7वें नंबर पर उतरकर ठोकी फिफ्टी, जडेजा-कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी

वाशिंगटन सुंदर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में फिफ्टी लगाई. उन्होंने क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में 51 रन की पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला. उनकी बदौलत भारतीय टीम 219 रन तक पहुंच सकी नहीं तो एक समय 170 रन पर सात विकेट गिर गए थे. सुंदर ने निचले क्रम में जरूरी रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वे इस मैच में भारत की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे.

सुंदर सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. जब वे आए तब भारत का स्कोर पांच विकेट पर 121 रन था. इसके बाद एक छोर उन्होंने थाम लिया. उन्हें दूसरी तरफ से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. दीपक हुड्डा (12), दीपक चाहर (12), युजवेंद्र चहल (8) और अर्शदीप सिंह (9) अगर लंबा टिकते तो भारत आसानी से 250 पार पहुंच सकता था. लगातार गिरते विकेटों के बीच सुंदर डटे रहे. उन्होंने छक्के के साथ अपनी पहली वनडे फिफ्टी पूरी की. उन्होंने यह सिक्स टिम साउदी को लगाया. हालांकि इसके दो गेंद बाद ही वे आउट हो गए.

सुंदर ने की जडेजा-कपिल की बराबरी

सुंदर अक्टूबर 2022 में टीम इंडिया में वापस आए थे. इससे पहले फरवरी में खेले थे और तब चोट लगने की वजह से बाहर हो गए थे. सुंदर के साथ पिछले कुछ समय में फिटनेस की समस्या रही है. अगर वे इस पर काम कर लेते हैं तो 2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. 23 साल के सुंदर ने अभी तक भारत के लिए चार टेस्ट,  नौ वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे 2017 में पहली बार भारत के लिए खेले थे.