टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर फ्रेश शुरुआत करना चाहेगी. अगले टी20 वर्ल्ड और रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए अब सभी हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने की बात कर रहे हैं. लेकिन सेलेक्टर्स ने अब तक इस पर अपना विचार नहीं रखा है. हालांकि न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक को ही कप्तान बनाया गया है. 18 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए जहां उन्होंने हार्दिक और उमरान की जमरकर तारीफ की.
हार्दिक सुपरस्टार हैं
न्यूजीलैंड दौरे पर ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक के पास कप्तान के रूप में खुद को साबित करने का शानदार मौका है. चोट के बाद जिस तरह से हार्दिक ने वापसी की है वो काबिल ए तारीफ है. ऐसे में केन विलियमसन ने यहां हार्दिक की जमकर तारीफ की है. केन ने कहा कि, हार्दिक गेम का सुपर स्टार है. मैंने उनके खिलाफ खेला है और मुझे पता है कि वो खिलाड़ी कैसा है. वो एक धांसू मैच विनर हैं. वो एक ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी भी करते हैं. इसके साथ वो गेंद को भी काफी खतरनाक तरीके से मारते हैं. वो एक स्पेशल क्रिकेटर हैं.
केन ने लीडरशिप स्किल को लेकर कहा कि, मैंने उनके साथ ज्यादा नहीं खेला है. ऐसे में मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. भारत में कई सारे शानदार लीडर हैं. ऐसे में रोहित और विराट की कप्तानी में हार्दिक ने काफी कुछ सीखा होगा. विलियमसन ने यहां टीम के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर भी बात की. उमरान ने आईपीएल साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. यही कारण था कि उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करना का मौका मिला था. हार्दिक की कप्तानी में उमरान आयरलैंड सीरीज भी खेल चुके हैं.