IND vs SA: डीन एल्‍गर ने करियर की आखिरी टेस्‍ट सीरीज में ठोका शतक, भारत के खिलाफ लगाई दूसरी सेंचुरी

IND vs SA: डीन एल्‍गर ने करियर की आखिरी टेस्‍ट सीरीज में ठोका शतक, भारत के खिलाफ लगाई दूसरी सेंचुरी
डीन एल्‍गर ने ठोका शानदार शतक

Story Highlights:

डीन एल्‍गर ने भारत के खिलाफ ठोका शतक

नो बॉल पर चौका लगाकर पूरे किए 100 रन

करियर की आखिरी टेस्‍ट सीरीज में किया कमाल

डीन एल्‍गर (Dean elgar) ने अपने करियर की आखिरी टेस्‍ट सीरीज में शतक ठोक दिया है. सेंचुरियन टेस्‍ट में एल्‍गर ने शार्दुल ठाकुर की नो बॉल पर चौका लगाकर अपना 14वां टेस्‍ट शतक पूरा किया. उन्‍होंने शतक जड़ते ही अपने करियर के आखिरी पड़ाव में कई और उपलब्धियां भी अपने नाम कर ली है. 


भारत के खिलाफ एल्‍गर का ये दूसरा शतक है. वहीं सेंचुरियन में उनके बल्‍ले से पहली बार सेंचुरी निकली. एल्‍गर अपनी फेयरवेल सीरीज को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्‍होंने भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया. एल्‍गर 9 साल बाद घर में भारत के खिलाफ टेस्‍ट शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकन बल्‍लेबाज बन गए हैं.  एल्‍गर ने अपनी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को संभाला. 

सिराज ने दिया झटका

इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से पहली पारी में सिर्फ केएल राहुल का ही बल्‍ला चला. राहुल ने 101 रन बनाए. इसके बाद मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही.  सिराज ने 4वें ओवर की 5वीं गेंद पर एडेन मार्करम का शिकार कर लिया. इसके बाद एल्‍गर एक छोर पर डट गए. पहले तो उन्‍होंने टॉनी डी जॉर्जी के साथ मिलकर पारी को 100 के पार पहुंचाया.

ये भी पढ़ें :- 

Video : बाबर आजम के होश उड़ाकर कमिंस ने उन्हें कैसे किया क्लीन बोल्ड, कहा - ड्रीम बॉल...

साउथ अफ्रीका में RCB के नन्हे फैन से मिले विराट कोहली, दिया ये यादगार तोहफा, दिल जीत लेगा Video

IND vs SA: केएल राहुल की शान में क्या खूब बोले गावस्कर, कहा-50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, ये शतक भारतीय इतिहास के अब तक के...