IND vs SA: भारतीय सीमर्स ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कमाल, हर बार बुमराह ने किया करिश्मा

IND vs SA: भारतीय सीमर्स ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कमाल, हर बार बुमराह ने किया करिश्मा
जसप्रीत बुमराह

Highlights:

बुमराह ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कुल 6 विकेट अपने नाम किए

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीक को 176 रन पर ढेर कर दिया

बुमराह ने 9वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल कर दिया. केपटाउन में खेले गए इस टेस्ट में बुमराह ने पहले 5 विकेट हॉल लिया और फिर एक और विकेट लेकर अपने पाले में कुल 6 विकेट कर लिए. केशव महाराज को आउट कर बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 9वां पांच विकेट हॉल लिया. बुमराह के लिए ये पल इसलिए भी खास है क्योंकि इस बल्लेबाज ने साल 2018 में इसी मैदान पर डेब्यू किया था.


दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

 

45 - अनिल कुंबले
43 - जवागल श्रीनाथ
38*-जसप्रीत बुमराह
35-मोहम्मद शमी
30- जहीर खान

 

SENA देशों में टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

 

7-कपिल देव
6 - भागवत चन्द्रशेखर
6- जहीर खान
6-जसप्रीत बुमराह

 

दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

 

3- जवागल श्रीनाथ
3-जसप्रित बुमराह
2 - वेंकटेश प्रसाद
2 - एस श्रीसंत
2 - मोहम्मद शमी

 

न्यूलैंड्स में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज

 

25 - कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)
18-जसप्रीत बुमराह (भारत)
17 - शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)
16 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
15 - जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)

 

भारत के तेज गेंदबाजों ने जब एक टेस्ट में सभी 20 विकेट लिए हों

 

बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2018 (बुमराह 5/54 और 2/57)
बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2021 (बुमराह 4/46 और 5/64)
बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (बुमराह 2/25 और 6/61)

 

भारत ने तीसरी बार टेस्ट में किया ऐसा

 

बता दें कि टीम इंडिया के सीमर्स ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर दिया. तीसरी बार ऐसा हुआ जब सीमर्स ने सभी 20 विकेट अपने नाम किए और तीनों बार जसप्रीत बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में जोहानिसबर्ग में साल 2018 में 20 विकेट लिए थे. इस दौरान बुमराह ने पहली पारी में 54 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में 57 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में भारतीय सीमर्स ने कुल 20 विकेट लिए थे. बुमराह ने इस दौरान पहली पारी में 46 रन देकर कुल 4 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में 64 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

 

साल 2024 के पहले टेस्ट यानी की साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी भारतीय सीमर्स ने कुल 20 विकेट हासिल कर लिए हैं. बुमराह ने इस दौरान पहली पारी में 25 रन देकर कुल 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में इस गेंदबाज ने 61 रन देकर कुल 6 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: आमिर जमाल ने सबके सामने बनाया लाबुशेन का मजाक, बिना गेंद लिए बॉलिंग करने भागे फिर दिखाए खाली हाथ, Video वायरल
बड़ी खबर: डेविड वॉर्नर के पीछे-पीछे इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी लिया संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का ऐलान
IND vs SA: टीम इंडिया ने बिगाड़ा एल्गर का आखिरी और स्टब्स का डेब्यू टेस्ट, एक सदी बाद क्रिकेट में दिखा हैरतअंगेज कमाल