भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने केपटाउन टेस्ट जीतकर नया इतिहास बना दिया है. टीम इंडिया ने न्यूलैंड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहली बार टेस्ट जीता है. इससे पहले टीम इंडिया इस मैदान पर हार और ड्रॉ देख चुकी थी. साल 1993 और 2011 में टीम ने इस मैदान पर ड्रॉ करवाया था. भारत ने इस मैदान पर दो टेस्ट ड्रॉ और तीन गंवाए थे लेकिन अब तक टीम ने जीत हासिल नहीं की थी. लेकिन रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर नया इतिहास बना दिया. रोहित की टीम ने 7 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म कर दिया.
7 विकेट से जीती टीम इंडिया
पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 55 रन पर ढेर करने वाली टीम इंडिया जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तब टीम ने 4 विकेट गंवाकर 153 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को न थी. पूरी टीम इंडिया इसी स्कोर पर ढह गई और 6 बल्लेबाज मिलकर एक भी रन नहीं बना पाए. यानी की 4 विकेट गिरने के बाद अगली 11 गेंदों में पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम की तरफ से एडन मार्करम ने शतक ठोका और टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाया. ऐसे में भारत को जीत के लिए 79 रन बनाने थे. भारत ने अतं में 3 विकेट गंवाकर 7 विकेट से मुकाबले पर कब्जा कर लिया.
ये टेस्ट मैच इतिहास में भी दर्ज हो गया क्योंकि 146 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई टेस्ट मैच इतना छोटा रहा है. 107 ओवरों के भीतर ही ये टेस्ट खत्म हो गया. हालांकि भारतीय फैंस को 6 बल्लेबाजों का 153 के स्कोर पर पवेलियन जाना जरूर चुभ रहा होगा. इसी मामले पर मैच के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया.
ये भी पढ़ें: