भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) में नया इतिहास बना दिया है. टीम इंडिया ने पहली बार केपटाउन पर कोई टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले भारत ने अब तक केपटाउन के मैदान पर कोई टेस्ट नहीं जीता था. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. भारतीय गेंदबाजों की बदौलत टीम इस टेस्ट पर 7 विकेट से कब्जा जमाने में कामयाब रही. भारतीय सीमर्स ने टेस्ट इतिहास में तीसरी बार 20 विकेट अपने नाम किए. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता लेकिन सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे पूरी टीम 55 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद दूसरी पारी में भी जसप्रीत बुमराह की गेंदों का अफ्रीका के पास कोई जवाब नहीं था और पूरी टीम 176 रन ही बना पाई. अंत में भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और टेस्ट पर 7 विकेट से कब्जा कर लिया.
इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज हार से बच गई क्योंकि सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को एक पारी और 32 रन से मात दी थी. दूसरे टेस्ट के पहले दिन से ही भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर चढ़कर वार कर रहे थे. ऐसे में भारत के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हो रहा है जब दो दिन के भीतर कोई टेस्ट मैच खत्म हुआ है. इससे पहले भारतीय टीम दो और बार यानी की इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा कर चुकी है. वहीं टीम इंडिया ने पहली बार विदेशी जमीन पर दो दिन के भीतर कोई टेस्ट मैच जीता है.
इससे पहले इन दो टीमों को चटाई है धूल
टीम इंडिया की बात करें तो दो दिन में भारत ने पहली टेस्ट जीत अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान में 14 जून 2018 को जीत दर्ज की थी. जब टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों के विशाल अंतर से हराया था. इसके बाद भारत ने 24 फरवरी साल 2021 में इंग्लैंड को अहमदाबाद के मैदान में दो दिन के भीतर 10 विकेट से मात दी थी. जबकि भारतीय टीम अभी तक दो दिन में कई भी टेस्ट जीत घर से बाहर विदेश में हासिल नहीं कर सकी है.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दो दिन तक चलने वाले टेस्ट मैचों पर नजर डालें तो सबसे पहला टेस्ट 28 अगस्त 1882 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो दिन में समाप्त हुआ था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. इसके बाद से लेकर अभी तक कुल 24 टेस्ट मैच मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 9 बार दो दिन में टेस्ट मैच जीते, जबकि उनके साथ इतने ही 9 बार इंग्लैंड का नाम भी शामिल है. ये दोनों टीमें दो दिन में टेस्ट मैच को समाप्त करने के मामले में सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें: