भारतीय टीम (India vs SA) के लिए नए साल का पहला टेस्ट खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने केपटाउन पर खेला गया मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. भारत ने पहली बार केपटाउन के मैदान पर कोई टेस्ट जीता है. वहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म कर दिया है. केपटाउन का टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. क्योंकि अब तक यानी की 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी टेस्ट इतने कम ओवरों के भीतर खत्म नहीं हुआ था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न के मैदान पर साल 1935 में टेस्ट मैच हुआ था जो सिर्फ 109.2 ओवरों में खत्म हो गया था. लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया केपटाउन टेस्ट सिर्फ 107 ओवरों में ही खत्म हो गया.
गेंदबाजों का कहर, 2 दिन और 33 विकेट
भारत ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. हालांकि इस टेस्ट मैच को गेंदबाजों के लिए याद रखा जाएगा क्योंकि दो दिन के भीतर कुल 33 विकेट गिरे जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का उनके करियर का ये आखिरी टेस्ट था. उन्होंने अब टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया है. पहले बल्लेबाजी के लिए आई साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. हालांकि जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए आई तो 153 के स्कोर पर टीम के 4 विकेट ही गिरे थे लेकिन रबाडा- एनगिडी की जोड़ी ने अपने अपने ओवरों में 3-3 विकेट लेकर कमाल कर दिया और पूरी भारतीय टीम इसके आगे एक भी रन नहीं बना पाई. 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इस दौरान टीम के पास 98 रन की लीड थी. वहीं ओपनिंग डे जब खत्म हुआ तो दोनों टीमों को मिलाकर कुल 23 विकेट गिरे थे.
107 ओवरों में खत्म हुआ मैच
बता दें कि ये टेस्ट मैच अब टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैचों में से एक हो गया है जो 107 ओवरों के भीतर ही खत्म हो गया. दुनिया के किसी भी क्रिकेट फैन ने नहीं सोचा था कि साल का पहला टेस्ट ऐसा होगा. इससे पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट सिर्फ 656, साल 1935 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच सिर्फ 672 गेंदों पर खत्म हुआ था.
सबसे कम समय में पूरा किया गया टेस्ट मैच ( गेंदों के अनुसार)
642 गेंद - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
656 गेंद - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672 गेंद - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
788 गेंद - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
792 गेंद - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888
ये भी पढ़ें: