भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे छोटे टेस्ट में मात दे दी. भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत ने 12 ओवरों के भीतर ही 79 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया और 3 विकेट गंवाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया. दोनों टीमों के बीच केपटाउन के मैदान पर खेला गया मुकाबला 2 दिन के भीतर और 642 गेंदों में ही खत्म हो गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला सबसे छोटा मुकाबला साबित हुआ था जो 656 गेंदों में खत्म हो गया था. ये मैच साल 1932 में खेला गया था.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की तारीफ की खासकर गेंदबाजों की. रोहित ने कहा कि हमारे लिए ये जीत काकी बड़ी थी. हमें सेंचुरियन में की गई गलतियों से सीखना था. हमने शानदार वापसी की है खासकर हमारे गेंदबाजों ने. हमें पता था कि हमारे लिए ये छोटा मैच होने वाला है जहां एक एक रन मायना रखता है. ऐसे में हमने बल्ले से पहली पारी में ठीक ठाक प्रदर्शन किया और 100 रन के करीब लीड हासिल की.
बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर 6 विकेट लिए और एडन मार्करम ने शतक ठोका. भारत के सामने 79 रन का टारगेट था और टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. अंत में रोहित और अय्यर ने मिलकर टीम को जीत दिला दी.
रोहित ने की कृष्णा की तारीफ
रोहित ने अंत में प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की और कहा कि टीम के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया जिमसें बुमराह और सिराज ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. वहीं मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने इन दोनों का समर्थन किया. बता दें कि प्रसिद्ध ने सेंचुरियन के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन पहले ही मैच में इस खिलाड़ी को सिर्फ एक ही विकेट मिल पाया था. इस दौरान इस गेंदबाज पर कई सवाल उठे. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले रोहित ने कहा कि वो प्रसिद्ध पर भरोसा दिखाएंगे. दूसरे टेस्ट में फिर इस गेंदबाज को मौका मिला लेकिन प्रसिद्ध पूरी तरह फ्लॉप रहे.
दूसरे टेस्ट की बात करें तो दूसरे टेस्ट में भी ये गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा. प्रसिद्ध को पहली पारी में कई विकेट नहीं मिला जबकि दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ 1 विकेट ही हासिल हुआ. ऐसे में अब ये देखना होगा कि इस गेंदबाज को आने वाले मैचों में मौका मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: