बड़ी खबर : साउथ अफ्रीका को झटका, कोहली का कवर ड्राइव रोकने में कप्तान चोटिल, मैच से बाहर होने का खतरा मंडराया

बड़ी खबर : साउथ अफ्रीका को झटका, कोहली का कवर ड्राइव रोकने में कप्तान चोटिल, मैच से बाहर होने का खतरा मंडराया
टेम्बा बवुमा

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहला टेस्ट

पहले टेस्ट के पहले दिन टेम्बा बवुमा हुए चोटिल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर यानि बॉक्सिंग डे वाले दिन शुरू हुआ. इस मैच की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. लेकिन खुद ही विराट कोहली की शानदार कवर ड्राइव पर गेंद को बाउंड्री से पहले रोकने के चक्कर में चोटिल हो बैठे. जिससे अब उनके पहले टेस्ट मैच में खेलने और बड़ा संकट आन पड़ा है.


साउथ अफ्रीकी कप्तान इस तरह हुए चोटिल


दरअसल, पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 23 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (5) व यशस्वी जायसवाल (17) सस्ते में पवेलियन जा चुके थे. तभी मैदान में विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और वह शानदार शॉट्स लगा रहे थे. इसी दौरान विराट कोहली ने एक दमदार कवर ड्राइव लगाई. जिस पर फील्डिंग करने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा भागे और गेंद बाउंड्री लाइन से पहले ही रुक गई थी. लेकिन गेंद को थ्रो करने के बाद बवुमा के पैर में समस्या देखी गई और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ गया. जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी बवुमा के बाहर जाने के बाद एडन मार्करम संभाल रहे हैं.

 

बवुमा की चोट पर आई बड़ी अपडेट


इसी दौरान बवुमा के बाहर जाने के बाद उनकी चोट को लेकर अपडेट सामने आई कि बवुमा की लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में स्ट्रेन हो गया है. जिससे उनके अब टेस्ट मैच खेलने पर संकट आ गया है. इस तरह बवुमा अगर साउथ अफ्रीका के लिए बैटिंग करने मैदान में नहीं आते हैं तो उनकी टीम को एक कम खिलाड़ी के साथ भारत का बाकी के मैच में सामना करना होगा. इससे पहले भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बवुमा की दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी. लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद बवुमा ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में खेला और उनकी टीम हार कर बाहर हो गई थी.  

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs Pak : संन्यास के बाद कौन लेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की जगह? खुद कबूला इस खिलाड़ी का नाम

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं गए थे दीपक चाहर? अब पिता के लिए कहा - जिंदगी की जंग...

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया कहर, ग्लेन मैक्सवेल की टीम को दिलाई जबरदस्त जीत