IND vs SA: मोहम्‍मद शमी की गैरमौजूदगी से भारत को नहीं होगा नुकसान, साउथ अफ्रीकी कप्‍तान टेंबा बावुमा ने बताया- आखिर क्‍यों?

IND vs SA: मोहम्‍मद शमी की गैरमौजूदगी से भारत को नहीं होगा नुकसान, साउथ अफ्रीकी कप्‍तान टेंबा बावुमा ने बताया- आखिर क्‍यों?
मोहम्‍मद शमी इस सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को पहला टेस्‍ट

चोटिल होने की वजह से शमी सीरीज से बाहर

शमी की गैरमौजूदगी से कमजोर नहीं हुई है टीम

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 26 दिसंबर से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit sharma), जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद मैदान पर वापसी करेंगे और उनकी नजर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्‍ट सीरीज जीतने पर है. भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्‍ट सीरीज नहीं जीत पाया है. 

 

हालांकि टीम इंडिया के लिए इस टारगेट को हासिल करना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया मोहम्‍मद शमी (mohammed shami) के बिना मैदान पर उतरेगी. दरअसल शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वो टखने की चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों  को जीत के लिए ज्‍यादा ताकत लगानी होगी, मगर साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) का मानना है कि शमी की गैर मौजूदगी से भारत से कोई नुकसान नहीं होगा. 

 

शमी की जगह आने वाले गेंदबाज भी बना सकता है दबाव

उनका कहना है कि वो भारत के ‘टैलेंट पूल’ का काफी सम्मान करते हैं और उनका मानना है कि चोटिल मोहम्मद शमी की जगह आने वाला तेज गेंदबाज भी टेस्ट मैचों में उनकी टीम के बल्लेबाजों को दबाव में ला सकता है. बावुमा ने रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि बतौर क्रिकेटर आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहते हो और मोहम्मद शमी इस समय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और हम सभी उनके खिलाफ अच्छा करने के लिए बेताब थे, लेकिन भारत के पास इतनी गहराई है कि जो भी उनकी जगह आएगा, वह आपको दबाव में ला देगा. 
 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: विराट कोहली ने खुद को खतरे में डाल साउथ अफ्रीका में क्‍यों की अजीब प्रैक्टिस?

IND vs SA: वर्ल्ड कप हार के बाद द. अफ्रीका में कैसा है सीनियर खिलाड़ियों का मिजाज? राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा हाल, कहा- जब हम बच्चे थे...

AUS के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- टीम ने मैच से पहले बनाया था स्पेशल प्लान, स्टाफ के कहने पर अंत में मैंने किया ऐसा