भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South africa) के बीच खेले गई 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई. भारत ने तीसरा टी20 मैच 106 रन के बड़े अंतर से जीता. इस जीत के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग मेडल सेरेमनी की नए अवतार में वापसी हुई. दरअसल वर्ल्ड कप में हर मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में टीम के बेस्ट फील्डर को मेडल दिया जाता था.
अब साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के इम्पैक्ट फील्डर के रूप में इस मेडल सेरेमनी की वापसी हुई. यानी अब मैच नहीं, सीरीज के बेस्ट फील्डर को ड्रेसिंग रूम में मेडल दिया जाएगा. भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने तीसरे मैच में जीत बाद ड्रेसिंग रूम में इसकी जानकारी दी.
जायसवाल और रिंकू को पछाड़ा
फील्डिंग कोच ने कहा कि अब हर मैच की बजाय हर सीरीज के बाद इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को मेडल दिया जाएगा और इस सीरीज के इम्पैक्ट फील्डर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रहे. इस सीरीज के इम्पैक्ट फील्डर मेडल की रेस में सिराज के अलावा यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी थे.
वर्ल्ड कप से था इंतजार
टी दिलीप से मेडल पहनने के बाद सिराज ने कहा कि वो इस वर्ल्ड कप से इस मेडल का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उन्हें मेडल मिल ही गया. सिराज ने कहा कि इस सफर में उन्होंने सीखा कि कभी हार नहीं माननी चाहिए. तीसरे टी20 में सिराज ने रीजा हेंडरिक्स को कमाल का रन आउट किया. उन्होंने डायरेक्ट थ्रो से नॉन स्ट्राइकर एंड पर हैंडरिक्स को रन आउट किया था.