IND vs SA: भारतीय ड्रेसिंग रूम में नए अवतार में फील्डिंग मेडल सेरेमनी की वापसी, सिराज ने इन 2 प्‍लेयर्स को पीछे छोड़कर मारी बाजी, Video

IND vs SA: भारतीय ड्रेसिंग रूम में नए अवतार में फील्डिंग मेडल सेरेमनी की वापसी, सिराज ने इन 2 प्‍लेयर्स को पीछे छोड़कर मारी बाजी, Video
मोहम्‍मद सिराज बने इम्‍पैक्‍ट फील्‍डर

Story Highlights:

फील्डिंग मेडल सेरेमनी की वापसी

सेरेमनी का बदला अवतार

अब सीरीज के बेस्‍ट फील्‍डर को मिलेगा मेडल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South africa) के बीच खेले गई 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई. भारत ने तीसरा टी20 मैच 106 रन के बड़े अंतर से जीता. इस जीत के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग मेडल सेरेमनी की नए अवतार में वापसी हुई. दरअसल वर्ल्‍ड कप में हर मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में टीम के बेस्‍ट फील्‍डर को मेडल दिया जाता था.

अब साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के इम्‍पैक्‍ट फील्‍डर के रूप में इस मेडल सेरेमनी की वापसी हुई. यानी अब मैच नहीं, सीरीज के बेस्‍ट फील्‍डर को ड्रेसिंग रूम में मेडल दिया जाएगा. भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने तीसरे मैच में जीत बाद ड्रेसिंग रूम में इसकी जानकारी दी. 

जायसवाल और रिंकू को पछाड़ा

 

वर्ल्‍ड कप से था इंतजार

टी दिलीप से मेडल पहनने के बाद सिराज ने कहा कि वो इस वर्ल्‍ड कप से इस मेडल का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उन्‍हें मेडल मिल ही गया. सिराज ने कहा कि इस सफर में उन्‍होंने सीखा कि कभी हार नहीं माननी चाहिए.  तीसरे टी20 में सिराज ने रीजा हेंडरिक्‍स को कमाल का रन आउट किया. उन्‍होंने डायरेक्‍ट थ्रो से नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर हैंडरिक्‍स को रन आउट किया था. 

 

ये भी पढ़ें :-

MS Dhoni Jersey Retired: एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी रिटायर, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा सम्‍मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने!

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव चोट लगने के बाद क्‍या अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं? कप्‍तान ने खुद दिया पहला अपडेट

WI vs ENG: ब्रैंडन किंग और पॉवेल ने मिलकर उड़ाए 10 छक्‍के, इंग्‍लैंड के खिलाफ 10 रन से जीता वेस्‍टइंडीज