IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
सूर्यकुमार यादव ने खेली धमाकेदार पारी

Story Highlights:

दूसरे टी20 में अफ्रीकी टीम के खिलाफ छा गए सूर्य

सूर्य ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया

सूर्य ने कोहली की भी बराबरी कर ली

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भले ही अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल कर ली. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कमाल की बल्लेबाजी की. सूर्य ने दिखा दिया कि टी20 में उनसे बड़ा कोई नहीं है. सूर्य ने धमाकेदार अर्धशतक ठोका और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर टी20 में अर्धशतक ठोकने वाले सूर्य भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. सूर्य ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाया था.

सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत टीम टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. भारत ने 7 विकेट गंवाकर कुल 180 रन ठोके. यादव जब बल्लेबाजी के लिए आए तब भारत के दोनों ओपनर्स यानी की यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद सूर्य ने तिलक और रिंकू के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया.

2000 टी20 रन पूरे


सूर्य ने फिर से 360 डिग्री अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी. इस बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन भी पूरे किए. उन्होंने 15 रन बनाते ही यह कमाल कर दिया. सूर्यकुमार यादव गेंदों के मामले में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने महज 1164 गेंद में 2000 रन का आंकड़ा छू लिया. हालांकि पारियों के लिहाज से वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे. उनके 2000 टी20 रन 56 पारियों में आए. इस मामले में रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम हैं जिन्होंने महज 52 पारियों में ऐसा कर दिया.

 

ये भी पढ़ें
IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे
IND vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का बेरहम शॉट, अर्शदीप सिंह को लगाया ऐसा सिक्स कि मैदान से बाहर जाकर गिरी गेंद
IND vs SA: रिंकू सिंह ने ठोका दनदनाता हुआ सिक्स, टूटा मीडिया बॉक्स का शीशा, सामने आई हैरान करने वाली फोटो