संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लागया. ये उनके वनडे करियर का पहला शतक है. सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए. सैमसन ने केशव महाराज के 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर सिंगल लेकर उन्होंने 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. सिंगल पूरा करने ही सैमसन ने हेलमेट उतारा और फिर बाइसेप्स दिखाकर अपने शतक का जश्न बनाया.
आईपीएल 2020 में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिफ्टी लगाकर ऐसा ही बाइसेप्स सेलिब्रेशन किया था. सैमसन ने उस वक्त अपने इस सेलिब्रेशन के पीछे की दिलचस्प कहानी बताई थी. उन्होंने बताया था कि वो बाइसेप्स सेलिब्रेशन से वो खुद को याद दिलाते हैं कि उनका नाम क्या है. सैमसन ने अपने सेलिब्रेशन के अंदाज पर कहा-
अपने आप को याद दिलाना कि मेरा नाम क्या है. मुझे लगता है कि सैमसन इस दुनिया का सबसे मजबूत शख्स है. मैं इसे याद रखता हूं. मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं और मैं और भी छक्के लगा सकता हूं.