वर्ल्ड कप विजेता और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर एस श्रीकांत ने शुभमन गिल (Shubman Gill) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गिल को लेकर साफ कहा है कि बल्लेबाज को ये देखना होगा कि वो टीम का साथ पूरी तरह दे. गिल को विदेशी जमीन पर भी लगातार रन बनाने होंगे. पूर्व ओपनर ने कहा कि गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला विराट कोहली कहा जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में मैं ये देखूंगा कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
बता दें कि शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए थे. वर्ल्ड कप 2023 में डेंगू होने के बावजूद इस बल्लेबाज ने 354 रन ठोके. गिल ने इस दौरान 4 अर्धशतक भी लगाए. वनडे में गिल खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन टी20 और टेस्ट में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं है. गिल ने अहमदाबाद में टी20 मैच में शतक लगाया था लेकिन इसके बाद साल 2023 में खेली गई 13 पारियों में वो सिर्फ एक ही 50 प्लस स्कोर बना पाए थे.
लगातार गिर रहा है गिल का प्रदर्शन
वहीं पिछले 3 सालों से गिल टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. उनकी औसत 30 से कम है. वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के बाद गिल अब तक 5 पारियों में सिर्फ 83 रन ही बना पाए हैं. गिल का आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल ही आया था. इसके बाद ओपनर वेस्टइंडीज में कुछ नहीं कर पाया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में गिल दो पारियों को मिलाकर सिर्फ 28 रन ही बना पाए. गिल को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.
गिल को अभी आगे भी नंबर 3 पर काफी ज्यादा मौके मिलने वाले हैं. क्योंकि गिल को लेकर बार बार ये कहा जा रहा है कि आने वाले समय में वो नंबर 3 पर खेले चुके और खुद को साबित कर चुके राहुल द्रविड़ और पुजारा की जगह ले सकते हैं.
श्रीकांत ने कहा कि गिल को पूरी दुनिया में प्रदर्शन करना होगा. अकेले भारत में अच्छा खेलने से कुछ नहीं होगा. उन्हें विदेशी जमीन पर भी रन बनाने होंगे. हम विराट कोहली को किंग क्यों कह रहे हैं? उनका रिकॉर्ड देखिए. चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, कोहली हर फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं. ऐसे में मैं आगे कुछ नहीं कहना चाहता है. आपको मानना होगा कि आप हर बार विराट कोहली पैदा नहीं कर सकते. हर कोई विराट कोहली जैसे आंकड़े हासिल नहीं कर सकता. लेकिन आपको कोशिश करनी होगी.