नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम निर्णायक मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में जहां टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने निराश किया. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने संयम और सकरात्मक माइंडसेट का ऐसा नजारा पेश किया कि सभी उनकी दोनों पारियों के मुरीद हो गए. हालांकि कछुए की चाल से खेलते हुए भी कोहली पहली पारी में 201 गेंदों में 79 रन तो दूसरी पारी में 143 गेंदों में 29 रन बना सके. इस तरह केपटाउन टेस्ट की दूसरे पारी उनके करियर की 500वीं अंतरराष्ट्रीय पारी भी थी. जिसमें धीमे-धीमे 29 रन बनाने के साथ ही उन्होने वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए ऐसा मुकाम हासिल किया कि अब वह दुनिया के किंग बन गए हैं.
500वीं पारी में सबसे धीमे खेले कोहली
दरअसल, केपटाउन के मैदान में दूसरी पारी के दौरान कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर 500वीं पारी खेलने उतरे. इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर काफी संयम से बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इसका आलम यह रहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे धीमी पारी भी खेल गए. कोहली के द्वारा 50 से कम रनों की पारी के दौरान खेली गई, ये सबसे अधिक गेंदे थी. इसके अलावा 500 पारियों में उनके नाम कुल 23358 अंतरराष्ट्रीय रन भी जुड़ गए. जिस मामले में उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 500 पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
23358 रन - विराट कोहली*
22214 रन - सचिन तेंदुलकर
21458 रन - रिकी पोंटिंग
21451 रन - ब्रायन लारा
20478 रन - जैक्स कैलिस
20115 रन - राहुल द्रविड़
19968 रन - कुमार संगकारा
19112 रन - इंजमाम उल हक
18709 रन - महेला जयवर्धने
143 गेंदे - 29 रन (केपटाउन) बनाम साउथ अफ्रीका 2022
132 गेंदे - 44 रन (साउथैंप्टन) बनाम न्यूजीलैंड 2021
इसके साथ ही एक टेस्ट मैच में बिना शतक जमाए कोहली ने केपटाउन में सबसे अधिक गेंदे खेल डाली.
एक टेस्ट मैच में बिना शतक बनाए कोहली द्वारा खेली गई सबसे अधिक गेंदें:-
344 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2022* (पहली पारी 201 गेंद 79 रन, दूसरी पारी 143 गेंद 29 रन )
227 बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली, 2015
225 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2011

