12 साल बाद साउथ अफ्रीका में कोहली ने बनाई थी 'बादशाहत', लेकिन 3 दिन में छिना ताज

12 साल बाद साउथ अफ्रीका में कोहली ने बनाई थी 'बादशाहत', लेकिन 3 दिन में छिना ताज

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने एक बाद सभी को उम्मीद थी कि वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को जरूर धुल चटाएगी. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और टेस्ट सीरीज की मिली हार का बदला केएल राहुल की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया नहीं ले सकी और तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हारने के साथ उसे 0-2 से हार भेलनी पड़ी. ऐसे में जिस साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में साल 2018 में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट की जीत के साथ बादशाहत हासिल कराई थी. उस पर पानी फेरने में कप्तान राहुल की टीम इंडिया को सिर्फ तीन दिन लगे और इस दौरान दो मैच हारने के साथ भारत की वनडे टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में जीत का दबदबा भी समाप्त हो गया है.

साल 2006 में पहली बार खेली थी वनडे सीरीज 
टेस्ट क्रिकेट में जहां टीम इंडिया पिछले 29 सालों से जीत हासिल नहीं कर सकी हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में भारत ने पहली बार साल 2006 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था और उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने दो बार और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेली लेकिन उसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में चौथी बार जब विराट कोहली की कप्तानी में वनडे टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का सामना किया. तब 6 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली की टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 5-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था. जिसके चलते 12 साल में पहली बार टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर न सिर्फ तिरंगा लहराया बल्कि साउथ अफ्रीका की धरती पर अपनी बादशाहत भी हासिल की थी.

तीन दिन में भारत हारा दो मैच 
ऐसे में साल 2018 के चार साल बाद जब कोहली वनडे टीम के कप्तान नहीं रहे तब रोहित शर्मा के चोटिल होने पर केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया. जिसके चलते टेस्ट सीरीज में हार झेलने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया वनडे सीरीज में कुछ कमाल कर सकती है. लेकिन टेस्ट की तरह वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया का साधारण प्रदर्शन रहा और खराब गेंदबाजी के चलते भारत को साउथ अफ्रीका में तीन दिन के भीतर दो वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 2 साल बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका ने साबित कर दिया कि उन्हें घर में हराना आसान नहीं हैं. 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रन तो 21 जनवरी को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया.