रहाणे पर दांव या 5 गेंदबाजों की चाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI!

रहाणे पर दांव या 5 गेंदबाजों की चाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI!

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का तिरंगा लहराने वाली टीम इंडिया अब विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में इतिहास बदलने उतरेगी. जिस धरती पर पिछले 29 सालों से टीम इंडिया जीत नहीं हासिल कर सकी. साल 2018 के पिछले दौरे में कोहली की टीम को हार मिली थी लेकिन इस बार भारत के पास सुनहरा मुका है. क्योंकि कागजों पर साउथ अफ्रीका की टीम कमजोर मानी जा रही है. ऐसे में कप्तान कोहली किस प्लान के साथ 26 दिसंबर को शुरू होने वाले पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उतरेंगे. जबकि क्या हो सकती है उनकी प्लेइंग इलेवन, जो साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में हराकर उन्हें बैकफुट पर धकेल सकती है.

5 गेंदबाजों का प्लान आ सकता है सामने 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में टेस्ट टीम इंडिया के नव नियुक्त उपकप्तान केएल राहुल ने पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का इशारा जाहिर किया. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर में कौन प्लेइंग इलेवन में जगह पा सकता है. इसको लेकर भी बड़ा संकेत दिया है. राहुल ने 5 गेंदबाजों के प्लान पर अमल करते हुए कहा, "हर टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट झटकना चाहती है. हम भी इस रणनीति का इस्तेमाल कर चुके हैं और इससे हमने विदेश में जो भी मैच खेले हैं, उसमें मदद मिली है. पांच गेंदबाजों से कार्यभार के प्रबंध में भी थोड़ी आसानी हो जाती है और जब आपके पास इस तरह का कौशल (भारतीय टीम में) तो मुझे लगता है कि हम इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.’’

5 नंबर बना समस्या 
अब अगर टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ अगर मैदान में उतरी है तो जाहिर तौर पर प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजों की कुर्बानी दी जाएगी. जिसके चलते अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को मौक़ा मिल सकता है. इसके बारे में राहुल ने कहा था कि निश्चित रूप से इस पर फैसला करना मुश्किल है. अजिंक्य के बारे में बात करूं तो वह टेस्ट टीम का एक अहम सदस्य रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में बहुत बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. पिछले 15 से 18 महीनों में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. लार्ड्स में पुजारा के साथ वो भागीदारी हमारे लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी अहम थी. श्रेयस ने निश्चित रूप से अपने मौके का फायदा उठाया और कानपुर में एक अर्धशतक के साथ एक शानदार शतक जड़ा और वह काफी रोमांचित है. हनुमा ने भी हमारे लिए ऐसा ही किया है, इसलिए यह मुश्किल फैसला होगा.

 

रहाणे का अनुभव आ सकता है काम 
वहीं 5वें नंबर पर तीन नामों रहाणे, हनुमा और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को मौका मिल सकता है. लेकिन साउथ अफ्रीका में बलीबाजी आकड़ें और अनुभव पर नजर डालें तो अजिंक्य रहाणे इस रेस में आगे नजर आ रहे हैं. उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है. 6वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा है.

 

गेंदबाजी में ईशांत करेंगे नेतृत्व 
इसके साथ गेंदबाजी में अगर केएल राहुल के प्लान पर भरोसा किया जाए तो 5 गेंदबाज मैदान में नजर आ सकते हैं. जिसमें स्पिन विभाग की जिम्मेदारी इकलौते अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन संभालते नजर आएंगे. जबकि तेज गेंदबाजी में सबसे सीनियर ईशांत शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं.

 

सेंचुरियन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI :-  केएल राहुल(उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज.