बड़ी खबर: आगे खिसक सकता है भारत का साउथ अफ्रीका दौरा, BCCI ने की ये मांग

बड़ी खबर: आगे खिसक सकता है भारत का साउथ अफ्रीका दौरा, BCCI ने की ये मांग

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर बड़ी खबर आ रही है.  कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से इस दौरे को एक हफ्ते आगे खिसकाने की मांग की है. स्‍पोटर्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने इस मामले में आंतरिक चर्चा के बाद ये फैसला किया है. टीम इंडिया को आठ या नौ दिसंबर को साउथ अफ्रीका रवाना होना था, जहां से 17 दिसंबर से टीम को पहला टेस्‍ट खेलना है. माना जा रहा है कि इस मामले में बीसीसीआई रविवार 5 दिसंबर तक अंतिम फैसला कर सकती है. लेकिन अभी के हालात को देखते हुए ये करीब-करीब तय है कि इस दौरे को कुछ वक्‍त के लिए आगे खिसका दिया जाएगा. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. 

भारतीय टीम के इस दौरे पर तब खतरा मंडराने लगा जब कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ने लगे. खासकर अफ्रीकी देशों में इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है. तभी से टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे को लेकर चिंता बढ़ गई. हालांकि बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने दौरे को ग्रीन सिग्‍नल देते हुए साफ कर दिया था कि फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका तय कार्यक्रम के अनुसार ही जाएगी. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं.  

टेस्‍ट सीरीज
पहला टेस्‍ट: 17 दिसंबर से 21 दिसंबर. 
दूसरा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर. 
तीसरा टेस्ट: 03 से 07 जनवरी 2022.

 

टी20 सीरीज़-
पहला टी20- 19 जनवरी (केपटाउन)
दूसरा टी20- 21 जनवरी (केपटाउन)
तीसरा टी20- 23 जनवरी (बोलैंड पार्क)
चौथा टी20- 26 जनवरी (बोलैंड पार्क)