नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों के निर्णायक और आखिरी मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की तरफ से बड़ी खबर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने यहां क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जी हां हम यहां टीम के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की बात कर रहे हैं. क्रिस मॉरिस ने ऐलान कर कहा है कि, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला कर लिया है. साल 2021 के आईपीएल सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदकर सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था. लेकिन वर्तमान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने देश की तरफ से ज्यादा खेलने का मौका न मिलने के कारण अब मॉरिस ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
टाइटंस क्रिकेट को देंगे कोचिंग
मॉरिस ने रिटायरमेंट के बाद अपने बयान में कहा कि, “आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं! उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सफर में अहम भूमिका निभाई है चाहे वह बड़े हों या छोटे… यह एक मजेदार सफर रहा! टाइटंस क्रिकेट में कोचिंग की भूमिका निभाने को लेकर बेहद खुश हूं." अपने प्रोटियाज करियर में, मॉरिस ने चार टेस्ट खेले, लेकिन एक सफेद गेंद वाले क्रिकेटर के रूप में वो अधिक प्रसिद्ध थे. उन्होंने 42 एकदिवसीय और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. मॉरिस ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 69 मैच खेले, आखिरी बार वो 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपने देश के लिए खेले थे. तब से वह दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग का हिस्सा बन चुके हैं.
IPL फेम के बावजूद बोर्ड ने किया नजरअंदाज
पिछले साल मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदकर रिकॉर्ड बना दिया था. मॉरिस को इस साल भी टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन लगातार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड उन्हें नजरअंदाज करता रहा. मॉरिस ने इससे पहले भी कहा था कि उन्हें अब बोर्ड से कोई उम्मीद नहीं है और अब वो बस रिटायरमेंट का ऑफिशियल ऐलान करना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि मॉरिस के दूसरे बच्चे के जन्म के चलते उन्होंने अब खेल से दूर जाने का फैसला किया है.
कैसा रहा करियर?
क्रिस मॉरिस के करियर की बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी में कुल 4 टेस्ट, 42 वनडे, 23 टी20 और 81 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 24.71 के एवरेज के साथ कुल 173 रन बनाए हैं. तो वहीं वनडे में 20.35 के एवरेज के साथ कुल 468 रन, टी20 में 14.78 के एवरेज के साथ कुल 133 और आईपीएल में 22.07 के एवरेज के साथ कुल 618 रन. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट में कुल 12 विकेट, वनडे में 48, टी20 में 34 और आईपीएल में 95 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान टी20 में उनका 20.5 का एवरेज सबसे बेस्ट रहा जबकि टेस्ट में 45 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन है. साल 2012 में टी20 डेब्यू के साथ उन्होंने अपने देश के लिए क्रिकेट की शुरुआत कर दी थी.

