बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी

बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी

नई दिल्ली। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है. विराट ने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया जहां उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखा. विराट कोहली ने हाल ही में वनडे की कप्तानी छोड़ी थी. विराट कोहली ने साल 2014 में यह पद संभाला था. उन्होंने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में पद से इस्तीफा दिया है. विराट कोहली ने यहां टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वो टी20 कप्तानी छोड़ देंगे जिसके बाद उनसे वनडे टीम की भी कप्तानी ले ली गई. ऐसे में विराट के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज एक बड़ा दौरा था जिसमें टीम को हार मिली. अंत में विराट ने बोर्ड से बात करने के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

विराट का भावुक संदेश

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में जाने की कोशिश की. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी. हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है. और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है.' इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई. विराट के ट्वीट पर बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया है.  मैंने हमेशा हर चीज में अपना 120 परसेंट देने में विश्वास किया है और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं तो मैं जानता हूं कि यह सही काम नहीं है. मुझे अपने दिल मे पूरी तरह से स्पष्टता होनी जरूरी है और मैं टीम के साथ बेईमानी नहीं कर सकता.'

कप्तानी में रहा विराट का जलवा

बता दें कि वो विराट की ही कप्तानी थी जिसने टीम इंडिया को पहले घर में शेर बनाया और फिर विदेशी सरजमीं पर भी जीतना सिखाया. 2015/16 सीजन में, भारत ने श्रीलंका को अपने घर में हराया और फिर दक्षिण अफ्रीका को मात दी. इसके बाद साल 2016 में टीम ने वेस्टइंडीज को मात दी और फिर घरेलू सीजन भी जीता जिसमें टीम ने 13 टेस्ट मैचों पर कब्जा किया था. उस सीजन के दौरान भारत ने चारों सीरीज अपने नाम की थी. इसके बाद विराट ने साल 2017/18 सीजन भी श्रीलंका के खिलाफ जीता लेकिन इसके बाद टीम को साल 2018 में अफ्रीका और इंग्लैंड की सरजमीं पर हार मिली. फिर कप्तान कोहली ने साल 2018/19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की. अगले एक साल तक टीम का जीत का अभियान जारी रहा जहां टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0, साउथ अफ्रीका को 3-0 और बांग्लादेश को 2-0 से मात दी.