नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए साल 2021 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से शानदार रहा है. टीम ने ब्रिसबेन, लॉर्ड्स, ओवल और हाल ही में सेंचुरियन में जीत का झंडा गाड़ा. टीम को यहां आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी फायदा पहुंचा जहां फिलहाल भारत पहले पायदान पर है. भारतीय क्रिकेट टीम की इन उपलब्धियों में सभी खिलाड़ियों का योगदान हैं लेकिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन इन सबके बीच टीम के कप्तान विराट कोहली संघर्ष कर रहे हैं जहां उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार और लंबा हो गया है. उन्होंने 2019 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बनाया है. सेंचुरियन टेस्ट में, कोहली ने दो पारियों में 35 और 18 रन बनाए और दोनों मौकों पर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर छेड़खानी करते हुए आउट हुए. ऐसे में सुनील गावस्कर ने विराट को एक जरूरी राय दी है.
मास्टर- ब्लास्टर से मिलेगी मदद
गावस्कर ने यह भी कहा कि तेंदुलकर कवर या विकेट के पीछे लगातार कैच आउट हुए जा रहे थे लेकिन सिडनी टेस्ट में उन्होंने कवर क्षेत्र में नहीं खेलने का फैसला किया. सचिन अपने शॉट- सेलेक्शन के दौरान पूरी तरह कंट्रोल में दिखे जिसका फायदा ये हुआ कि, वो अंत में दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे. गावस्कर ने कहा कि सचिन उस दौरान सिर्फ मिड ऑफ, सीधे और ऑन साइड पर खेल रहे थे. ऐसे में विराट अगर ऐसा करते हैं तो उनके लिए ये फायदेमंद साबित हो सकता है.