Capetown Record Book : राहुल की कप्तानी पर लगा सबसे बुरा कलंक तो 15 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा

Capetown Record Book : राहुल की कप्तानी पर लगा सबसे बुरा कलंक तो 15 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली। साल 2022 का अगाज हुए एक माह पूरा होने को आया है लेकिन टीम इंडिया को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मैच में जब दीपक चाहर फिफ्टी पूरी करके बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारत जीत से सिर्फ 10 रन दूर था और 18 गेंदे बाकी थी. ऐसे में लग रहा था कि भारत आसानी से इस साल की पहली जीत हासिल कर लेगा. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ अगली गेंद पर चाहर 34 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्द कृष्णा 10 रन नहीं बना सके और 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 282 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह अंतिम क्षणों में साउथ अफ्रीका ने मैच का पसा पालटा और 4 रनों से जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ़ कर दिया. इस तरह भारत के हारते ही तमाम शर्मनाक रिकॉर्ड जहां टीम के नाम जुड़े तो केएल राहुल भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जो बतौर कप्तान अपने पहले तीन वनडे हरे. राहुल के अलावा कोहली और दीपक चाहर के नाम भी तमाम रिकॉर्ड जुड़े. चलिए डालते हैं एक नजर :-  


राहुल के नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 
तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के 0-3 की हार के साथ केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने जो अपनी कप्तानी के शुरूआती तीनों मैच हारे. इस तरह भारत ने पिछले 12 वनडे मैचों में 9 मैच गंवाए हैं जबकि सिर्फ तीन मैचों में ही उसे जीत मिली है.

 

साल 2006 के बाद पिछले 15 सालों में घर से बाहर भारत का तीसरी बार वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ़ हुआ है.

भारत का इन सीरीज में घर से बाहर हुआ सूपड़ा साफ़ :- 
v साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका में, 2021/22 (3-0)
v न्यूज़ीलैंड, न्यूज़ीलैंड में, 2019/20 (3-0)
v दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका में 2006/07 (4-0)

 

इस साल जीत को तरसता भारत

2022 में अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत:
मैच: 5 (तीन वनडे और दो टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका में)
जीता: 0
हारा: 5

 

चाहर के नाम शानदार रिकॉर्ड 
भारटीय पारी के दौरान 288 रनों का पीछा करते हुए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर ने धमाल मचाते हुए 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

साउथ अफ्रीका में 50 या से अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे में नंबर 7 या उससे कम पर बल्लेबाजी की है:-

सबा करीम, 1997
यूसुफ पठान, 2011
यूसुफ पठान, 2011
शार्दुल ठाकुर, 2022
दीपक चाहर, 2022*

 

चाहर-बुमराह की जोड़ी ने किया कमाल 
दीपक चाहर और भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच 8वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हई. इस तरह साउथ अफ्रीका की धरती पर 8वें या उससे निचले क्रम के विकेट के लिए 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली बुमराह और चाहर की जोड़ी, तीसरी भारतीय जोड़ी बनी.

साउथ अफ्रीका में एक ODI मैच में भारत के लिए 8वें या उससे निचले क्रम में 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी:-

जहीर खान/यूसुफ पठान, 2011
जसप्रीत बुमराह/शार्दुल ठाकुर, 2022
जसप्रीत बुमराह/दीपक चाहर, 2022*

 

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ रोमांचक मैच में 4 रन से जीत दर्ज की और ऐसा क्रिकेट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ जब साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज की है.

 

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत :-

4 रन, केप टाउन, 2022*
5 रन, कानपुर, 2015
10 रन, नागपुर, 2000

 

कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड 
भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पिछले दो साल से शतक नहीं आया है. ऐसे में अब वनडे क्रिकेट की 18 पारियों में उनके बल्ले से शतक नहीं लगा है. जिसके चलते यह कोहली के करियर में एक शतक से दूसरे शतक के बीच सबसे अधिक खेली जाने वाली पारियों का रिकॉर्ड बन गया है.

 

वनडे में शतक न आने का कोहली का सबसे लंबा सिलसिला:-
18 पारी (2019-2022)*
17 पारी (2011)