नई दिल्ली। जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में फैंस ने जसप्रीत बुमराह के दो रूप देखे. चार साल पहले ठीक इसी मैदान पर साल 2018 में बुमराह ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए थे लेकिन चार साल बाद बुमराह इस मैदान पर बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पाए और अफ्रीकी बल्लेबाज इस गेंदबाज को आसानी से खेलने में कामयाब रहे. बुमराह को पहली पारी में केशव महाराज का इकलौता विकेट मिला जिसके बाद ये खिलाड़ी अगले 17 ओवरों तक बिना विकेट के रहा. अंत में दूसरी पारी में टीम इंडिया को यहां 7 विकेट से हार नसीब हुई. ऐसे में बुमराह के लिए ये आंकड़े चिंता का विषय है क्योंकि ये गेंदबाज पहले ही टॉप खिलाड़ियों की सूची में शामिल है. इसी को देखते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स ने कहा है कि, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बुमराह का रास्ता निकाल लिया है.
बल्लेबाजों ने छोड़ी बुमराह की गेंद
फैनी डिविलियर्स ने कहा है कि, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने यहां ये पता कर लिया है कि, उन्हें बुमराह को किस तरह से खेलना है. उन्होंने कहा कि, बुमराह ने दूसरे टेस्ट में खराब गेंदबाजी नहीं की, बस बल्लेबाजों ने उन्हें ज्यादा नहीं खेला. उन्होंने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि इससे बुमराह की काबिलियित पर शक करना चाहिए, मुझे लगता है कि अफ्रीकी बल्लेबाज बुमराह को पहचान गए हैं. अफ्रीकी खेमे में बुमराह को लेकर काफी प्लानिंग हुई है, वहीं साउथ अफ्रीका को यहां पहले टेस्ट से सीख भी मिली है.
एल्गर ने खेला सबसे अच्छा
डिविलियर्स ने कहा कि, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बुमराह की कई सारी गेंदों को छोड़ा. यहां कप्तान एल्गर ने उन्हें बेहतरीन ढंग से खेला और कई अच्छे शॉट्स भी मारे. डिविलियर्स ने बताया कि, अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने यहां फुल गेंदें डाली जिससे एड्ज निकले और टीम को फायदा मिला. उन्होंने बताया कि, अगर आपको अफ्रीकी पिचों पर सफलता हासिल करनी है तो आपको फुल लेंथ गेंदों को डालना होगा और इनस्विंग और आउटस्विंग करवाना होगा.