नई दिल्ली। टीम इंडिया यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. टीमों को 26 दिसंबर से तीन टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं. सीरीज से पहले, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, ये खिलाड़ी इस सीरीज में कमाल करेगा. हाल ही में, कोहली की जगह रोहित को भारत के वनडे टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद विराट और बीसीसीआई के बीच विवाद देखने को मिला. ऐसे में सीरीज से पहले इस मामले को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. लेकिन पनेसर के अनुसार, कोहली जानते हैं कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में अपने प्रदर्शन के बलबूते काफी कुछ साबित करना होगा.
विराट बनाएंगे रन
पनेसर ने कहा कि, मुझे लगता है कि विराट बहुत प्रेरित होंगे क्योंकि वह जानते हैं कि अगर वह टेस्ट क्रिकेट में बहुत अधिक रन नहीं बनाते हैं तो उनके लिए मुश्किल हो सकती है. इसलिए, वह प्रदर्शन करने के लिए दबाव में है. अगर भारत को जीत मिलती है और विराट रन नहीं बनाते हैं तो इससे उनपर कोई बाहरी दबाव नहीं आएगा लेकिन इसके उलट सबकुछ खराब कर सकता है.
टीम इंडिया जीत की बड़ी दावेदार
पनेसर ने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि भारत के पास एक अच्छा मौका है. वे उस सीरीज को जीतने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं. वे जानते हैं कि अब भारत से दूर कैसे जीतना है. रवि शास्त्री ने टीम में विश्वास भर दिया है कि टीम के लड़के किसी भी हालतों में जीत दर्ज कर सकते हैं और अगर टीम इंडिया किसी मैच में भारी पड़ रही है तो फिर वह विरोधी का दम ही घोटकर दम लेती है.
पनेसर का मानना है कि शास्त्री की विदाई के बाद भी ये सब चीजें भारतीय टीम के अंदर अभी मौजूद हैं और दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया एक और ऐतिहासिक विजय लिख सकती है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से ताकतवर है. मझे लगता है भारतीय टीम सीरीज जीतने के लिए पक्की दावेदार हैं.