विराट मामले में गांगुली ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा-नो स्‍टेटमेंट, नो प्रेस कांफ्रेंस, हम इसे...

विराट मामले में गांगुली ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा-नो स्‍टेटमेंट, नो प्रेस कांफ्रेंस, हम इसे...

नई दिल्ली। पूर्व सफेद गेंद कप्तान विराट कोहली ने टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम खुलासे किए. इस दौरान विराट ने बोर्ड के फैसलों पर भी सवाल उठाए और कहा कि कप्तान के मामले में उनसे कोई बातचीत नहीं की गई थी. विराट ने ये भी कहा था कि टीम सेलेक्शन से डेढ़ घंटे पहले उन्हें ये बताया गया था कि, उन्हें कप्तानी से हटाया जा रहा है. ऐसे में अब बीसीसीआई ने इसका जवाब दे दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि, बोर्ड इस मुद्दे से उचित तरीके से निपटेगा.


ना बयान, न प्रेस कॉन्फ्रेंस
गांगुली ने अपने बयान में कहा है कि, इस मुद्दे पर न कोई बयान दिया जाएगा और न ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा. बोर्ड इसे अपनी तरीके से निपटेगा. बता दें कि इससे पहले जब विराट ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था तब गांगुली ने विराट से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था, लेकिन विराट ने ऐसा नहीं किया था.


बता दें कि, इससे पहले विराट कोहली ने कम्युनिकेशन गैप को लेकर कहा था कि, चयन समिति की बैठक से सिर्फ डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया. फोन रखने से ठीक पहले मुझे बताया गया कि सेलेक्‍टर्स ने फैसला किया है कि अब मैं वनडे कप्‍तान नहीं हूं. मैंने कहा, ठीक है.


विराट के ना के बाद बोर्ड ने लिया फैसला
इससे पहले गांगुली ने कहा था कि, बोर्ड ने विराट से गुजारिश की थी लेकिन टी20 कप्तान ने हमारे फैसलों को नहीं माना और कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद हम दो फॉर्मेट में दो कप्तान को नहीं रख सकते थे. इसके बाद ही हमने रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया.